IPL 2020 के 51वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार 3 मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स पर काफी सवाल खड़े होने लगे हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की दिल्ली एक समय पर सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचती हुई नजर आ रही थी, लेकिन टीम की मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक दिख रही है. हालांकि, दिल्ली के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मानना है कि लगातार 3 मैच हारने से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती और आने वाले मैचों में वे एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Big Bash League 2020 में नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, जानें क्या है वजह
आईपीएल सीजन 13 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार तीन मैच हारकर तीसरे स्थान पर खिसक गई. अब उन्हें आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी के दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रहाणे ने मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मने शुरूआत अच्छी की और 9 में से 7 मैच जीते. इसके बाद तीन मैचों में नतीजे अच्छे नहीं रहे. यह आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में होता है जिसमें आपको 14 मैच खेलने हैं. यह एक बड़ा टूर्नामेंट है.''
ये भी पढ़ें- अनुभवी मिडल ऑर्डर से मदद मिलती है, लेकिन हमेशा अच्छी शुरूआत पर नजर : डि कॉक
रहाणे ने कहा, ''आने वाले दो मैच काफी अहम है और यह पॉजिटिव बने रहने की बात है. इन हार से हमारी टीम खराब नहीं हो जाती. अपनी ताकत पर खेलने और एक दूसरे का हौसला बनने की जरूरत है. हम एक टीम के रूप में बाकी दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'' बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है. रहाणे ने कहा, ''मुंबई की टीम बहुत अच्छी है और आईपीएल में उनका इतिहास जबरदस्त रहा है. हम शनिवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में सभी मैच विनर है और सभी में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा है. एक टीम के रूप में हम जरूरत जीतेंगे.''
Source : News Nation Bureau