Advertisment

IPL 2020 : आस्ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों को लेकर अब आया नया अपडेट

आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को होगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आमने सामने होंगे. आईपीएल के लिए अभी तक सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं, लेकिन आस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ी इस वक्‍त इंग्‍लैंड में वन डे सीरीज खेल रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
dream 11 schedule

IPL 2020 Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

IPL 2020 : आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (MIvCSK) आमने सामने होंगे. आईपीएल के लिए अभी तक सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं, लेकिन आस्‍ट्रेलिया (Australia) और इंग्‍लैंड (England) के खिलाड़ी इस वक्‍त इंग्‍लैंड में वन डे सीरीज खेल रहे हैं. इनका आखिरी वन डे मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन पहले मैच में 19 सितंबर को ये खिलाड़ी खेल पाएंगे या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं है. अब आस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों को लेकर नया अपडेट आया है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह स्टेडियम देखा, कही ये बात

किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश मेनन ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ग्रेट ब्रिटेन से एक बायो सिक्योर बबल से दूसरे में खिलाड़ियों का लाना संभव हो सकेगा या नहीं इस बात को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई टीमें इस समय इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेल रही हैं. ऐसी खबरें थीं कि इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यूएई के नियमों के हिसाब से क्‍वारंटीन रहना होगा, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने इस पर विराम चिन्ह लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी टीम में शामिल इन देशों के खिलाड़ी टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : एबी डिविलियर्स बोले, विराट कोहली जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान, जानिए क्‍यों

सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा था कि खिलाड़ियों को क्‍वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में आ रहे हैं. लेकिन सतीश मेनन इसे लेकर आश्वास्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसी के पास इसे लेकर स्पष्टता नहीं है. बीसीसीआई को बताना था कि चूंकि खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में आ रहे हैं तो क्या क्‍वारंटीन समय कम हो सकता है कि नहीं. हमारे पास अभी तक किसी चीज को लेकर स्पष्टता नहीं है. पंजाब में आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल और इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन हैं जो इस समय वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. पंजाब को अपना पहला मैच 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है.

यह भी पढ़ें ः IPL बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन से एमएस धोनी का नाम गायब, रोहित शर्मा और विराट कोहली....

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. सतीश मेनन ने कहा कि मैं बबल में से जो सुना है, वो यह है कि चीजें ठीक उसी तरह हो रही हैं जिस तरह प्लान की गई थीं. हम एसओपी का पालन कर रहे हैं जिसे बीसीसीआई ने और आधिकारियों ने तैयार किया है. अबु धाबी में सिर्फ मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं बाकी टीमें दुबई में हैं जहां कोविड-19 पॉजिटिव के अलावा किसी के लिए भी क्वारंटीन में रहना अनिवार्य नहीं है. पंजाब ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है. इस पर मेनन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम इस बार खिताब जीतेंगे. यह प्रारूप ऐसा है जहां कुछ भी हो सकता है.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

ipl-2020 kxip AUS vs ENG ENGvAUS
Advertisment
Advertisment