IPL 2020 : आईपीएल को BCCI ने अपनाई यह नीति, पढ़िए यहां

बीसीसीआई ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
bcci

बीसीसीआई मुख्‍यालय( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

बीसीसीआई ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे. इसके बाद ही वे आईपीएल के 13वें संस्करण के भाग्य को लेकर आगे कोई फैसला करेंगे. देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए शुक्रवार को स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : संकट में आईपीएल, इन विकल्‍पों पर चर्चा, जानिए फिर क्‍या हुआ

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बातचीत में कहा कि लीग के भविष्य को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वो कोरोनोवायरस के चलते जन स्वास्थ को ध्यान में रखकर आईपीएल के भविष्य पर फैसला महीने के अंत में लिया जाएगा. अधिकारी ने कहा, कोई निर्णय नहीं लिया गया है और केवल इस बात पर चर्चा की गई कि यह कैसी स्थिति है जोकि किसी के नियंत्रण में नहीं है. सभी हितधारक समझते हैं कि यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें सभी को साथ आने और एकसाथ खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा, बैठक में यह तय हुआ कि अगला फैसला महीने के अंत में ली जाएगी क्योंकि इससे बीसीसीआई को यह समझने में अधिक समय मिलेगा कि कोरोनोवायरस के प्रकोप के संबंध में चीजें कैसे काम कर रही हैं और क्या आईपीएल को आयोजित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Latest Update : BCCI की मैराथन बैठक में IPL को लेकर आया यह फैसला, जानिए यहां

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि महीने के अंत तक इंतजार करने से यह समझने में मदद मिलेगी कि आगे क्या किया सकता है और क्या विदेशी खिलाड़ियों को यहां लाया जा सकता है. उन्होंने कहा, इस समय यह एक महामारी है. लेकिन महीने के अंत तक इंतजार करने से आपको यह समझने के लिए 15-16 दिन मिलते हैं कि कोरोनोवायरस प्रकोप के संबंध में चीजें कैसे आगे बढ़ती है. कुछ विकल्पों पर चर्चा की गई है, लेकिन हम महीने के अंत में इस पर कोई निर्णय लेंगे. अगर स्थिति में सुधार होता है तो बीसीसीआई सरकार से मदद के लिए कह सकता है ताकि विदेशी खिलाड़ी यहां आ सकें. लेकिन मौजूदा समय में लोगों का जीवन महत्वपूर्ण है और कुछ नहीं.

Source : IANS

bcci ipl-2020 IPL matches Vivo Ipl 2020 ipl meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment