किंग्स इलेवन पंजाब (Kings 11 Punjab) के खिलाड़ियों ने दिल्ली कैपिल्टल (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन के विवादित ‘शॉर्ट रन’ कॉल के खिलाफ अपील की है जबकि पूर्व खिलाड़ियों ने सही नतीजों के लिये तकनीक के अधिक उपयोग की मांग की. मैच के सुपर ओवर में जाने से पहले टीवी फुटेज से पता चला कि स्क्वेयर लेग अंपायर मेनन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जोर्डन को ‘शॉर्ट रन’ के लिये टोका था. टीवी रिप्ले से हालांकि जाहिर था कि जोर्डन का बल्ला क्रीज के भीतर था जब उन्होंने पहला रन पूरा किया.
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी, देखें Head-to-Head आंकड़े
मेनन ने कहा कि जोर्डन क्रीज तक नहीं पहुंचे हैं जिससे मयंक अग्रवाल और पंजाब के स्कोर में एक ही रन जोड़ा गया. तकनीकी साक्ष्य होने के बावजूद फैसला नहीं बदला गया. आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिये थे और पहली तीन गेंद पर अग्रवाल ने 12 रन बनाये. पंजाब की टीम एक रन पीछे रह गई और मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की. किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, ‘‘हमने मैच रैफरी से अपील की है. इंसान से गलती हो सकती है लेकिन आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में इसकी कोई जगह नहीं है. वह एक रन हमें प्लेआफ से वंचित कर सकता है.’’
ये भी पढ़ें- DC vs KXIP: किंग्स 11 पंजाब की शर्मनाक हार, यहां जानें 5 सबसे बड़े कारण
उन्होंने कहा, ‘‘हार तो हार ही होती है. यह अनुचित है. उम्मीद है कि नियमों की समीक्षा होगी ताकि इस तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहे.’’ अपील का हालांकि नतीजा निकलने की उम्मीद कम है क्योंकि आईपीएल नियम 2.12 (अंपायर के फैसले) के तहत अंपायर फैसले को तभी बदल सकता है जब ये बदलाव तुरंत किये जाये. इसके अलावा अंपायर का फैसला अंतिम है.’’
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB, Dream 11: विराट और वॉर्नर पर लगा सबसे बड़ा दांव, डिविलियर्स का जलवा कायम
आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने कहा कि तकनीकी की मदद लेने के लिये नियम में बदलाव करना होगा. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘तीसरे अंपायर को फैसला लेना चाहिये था लेकिन नियम कहते हैं कि यह नियम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बनाया जाना चाहिये था.’’ भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, ‘‘तीसरे अंपायर को दखल देकर मेनन को बताना चाहिये था कि यह शॉर्ट रन नहीं था. मेनन अगर फैसला बदल लेते तो किसी को ऐतराज नहीं होता क्योंकि वह सही फैसला था.’’
ये भी पढ़ें- KXIP vs Delhi Capitals : सुपरओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को हराया
किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा, ‘‘मैं हमेशा जीत या हार को खेल भावना के साथ स्वीकार करने में यकीन रखती हूं लेकिन नियमों में बदलाव की जरूरत है. जो बीत गया, सो बीत गया लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिये.’’ वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिर परिचित व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मैं मैन आफ द मैच के फैसले से सहमत नहीं हूं. शॉर्ट रन देने वाला अंपायर मैन आफ द मैच होना चाहिये.’’
Source : Bhasha