DC vs RR: शिखर धवन ने रबाडा और नॉर्त्जे की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बातें

चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी कर रहे धवन ने मैच के बाद कहा, ‘‘नॉर्त्जे और रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं. रबाडा का जवाब नहीं और जब नॉर्त्जे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shikhar dhawan ipl2

शिखर धवन( Photo Credit : IPL/ Twitter)

Advertisment

IPL 2020 : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के उनके साथी जानते हैं कि जब भी कगीसो रबाडा और एनरिच नॉर्त्जे की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को गेंद सौंपी जाएगी तो वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे. दिल्ली ने रबाडा, नॉर्त्जे और तुषार देशपांडे की डैथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स पर 13 रन से जीत दर्ज की.

चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी की भूमिका निभा रहे धवन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नॉर्त्जे और रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं. रबाडा का जवाब नहीं और जब वे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है. उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और इसके बाद जब हम उन्हें डैथे ओवरों या बीच के ओवरों में गेंद सौंपते हैं तो हमें पता होता है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे.’’

ये भी पढ़ें- DC vs RR: कब कम होगा दिल्ली कैपिटल्स का दर्द, कप्तान श्रेयस अय्यर भी हुए चोटिल

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है. स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी. रविचंद्रन अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है. हर कोई अपना योगदान दे रहा है और यह अच्छी टीम की निशानी होती है. ’’ अपना पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गयी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया. इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स का कीमती विकेट लिया था.

धवन ने कहा, ‘‘तुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया. हमने उस पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा. उसने स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया. यहां तक कि आखिरी ओवर में भी उसकी रणनीति स्पष्ट थी.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020 : शारजाह के छोटे मैदान पर गुरुवार को राहुल की KXIP के सामने होगी विराट की RCB

इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी साझेदारियों के अभाव के कारण हार झेलनी पड़ रही है. बहुतुले ने कहा, ‘‘साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है. जोस बटलर और बेन स्टोक्स से हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी वैसे में हमें विकेट बचाये रखने की जरूरत थी. हमें इतने अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे और विशेषकर रियान पराग का रन आउट होना सही नहीं रहा.’’

कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले छह मैचों में से पांच मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए. दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने केवल एक रन बनाया लेकिन बहुतुले को इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘‘स्मिथ बेहतरीन कप्तान हैं और उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की थी. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे.’’

Source : IANS

ipl shikhar-dhawan shreyas-iyer rajasthan-royals delhi-capitals ipl-2020 rr dc-vs-rr dc ipl-13 indian premier league Kagiso Rabada anrich nortje
Advertisment
Advertisment
Advertisment