Advertisment

IPL 2020 के सामने हैं 3 सबसे बड़ी चुनौतियां, जानें क्‍या

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बड़ी उत्सुकता से बीसीसीआई से मानक परिचालन प्रक्रिया यानी एसओपी का इंतजार कर रही हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl trophy twitter

ipl 2020 update( Photo Credit : ट्वीटर )

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 (IPL 2020) की आठ फ्रेंचाइजी कोविड-19 (Covid 19) महामारी से बचाव के लिए बड़ी उत्सुकता से बीसीसीआई (BCCI) से मानक परिचालन प्रक्रिया यानी एसओपी (SOP )का इंतजार कर रही हैं. जब इसकी संचालन परिषद (जीसी) (IPL GC) कुछ दिन में बैठक करेगी तो यह चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा होगा. आईसीसी T20 विश्व कप  (T20 World Cup) के स्थगित होने से बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल (IPL in UAE) करा रहा है. हालांकि इसके लिए कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट देश से बाहर करने को लेकर केंद्र सरकार को भेजे गए अनुरोध को हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, एजेंडे में तीन सैद्धांतिक मुद्दे होंगे और जब भी संचालन परिषद की बैठक होती है, इन पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी. ये मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं.

  1. यूएई में आईपीएल आयोजित कराना, इसकी तारीखें, स्थल और मैच. सरकारी विभागों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी सूचना देगा. एक मशहूर फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जहां तक मैं जानता हूं, वे टूर्नामेंट को संक्षिप्त नहीं कर रहे हैं. हमें पुराने प्रारूप के अनुसार सभी 60 मैच देखने को मिलेंगे जिसमें प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी. टूर्नामेंट 44 से 48 दिन के बीच चलेगा, लेकिन बीसीसीआई कितने डबल हेडर देती है, यह इस पर निर्भर करेगा. मूल कार्यक्रम में केवल पांच डबल हेडर थे जो रविवार को होते. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में कुछ और भी हो सकते हैं.
  2. टीमों के लिए एसओपी, जैव सुरक्षित वातावरण और ट्रेनिंग सुविधाएं. यूएई में तीन स्टेडियम उपलब्ध हैं. पता चला है कि बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी अकादमी का मैदान किराये पर लेगा, जिसमें 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचों के अलावा बड़ा आउटडोर कंडिशनिंग क्षेत्र है जिसमें फिजियोथेरेपी और मेडिसिन सेंटर मौजूद हैं.
  3. टूर्नामेंट की अवधि को लेकर भी चर्चा होगी जो स्टार स्पोर्ट्स का अहम टूर्नामेंट है जिसके लिए उन्होंने 16,347 करोड़ रुपए दिए हैं. रात के मैचों की टाइमिंग पर चर्चा की उम्मीद है कि इन्हें पहले की तरह भारतीय समयानुसार रात आठ बजे कराया जाए (शाम साढ़े छह बजे दुबई का समय) या फिर आधा घंटा बढ़ा दिया जाए.
bcci ipl-2020 ipl-team ipl-13 ipl-gc
Advertisment
Advertisment