Advertisment

IPL 2020 : IPL चेयरमैन ने कही बड़ी बात, सब कुछ तय करने में लगेगा इतना समय

आईपीएल 2020 को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आईसीसी के T20 विश्‍व कप रद कर दिए जाने के बाद अब बीसीसीआई ने मोर्चा संभाल लिया है, इतना ही नहीं, आईपीएल गर्वर्निंग बाडी ने भी अपना काम अब तेजी से शुरू कर दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl trophy twitter

IPL 2020 News Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आईपीएल 2020 (IPL 2020) को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आईसीसी (ICC) के T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) रद कर दिए जाने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने मोर्चा संभाल लिया है, इतना ही नहीं, आईपीएल गर्वर्निंग बाडी (IPL Governing Body) ने भी अपना काम अब तेजी से शुरू कर दिया है. पूरी उम्‍मीद है कि आठ से दिन में सब कुछ सामने आ जाएगा. उसके बाद आप आईपीएल के रोमांच का आनंद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें ः ICC महिला विश्व कप-2021 पर अब आएगा फैसला, जानिए क्‍या है संभावना

आईसीसी T20 विश्व कप रद होने के अगले ही दिन आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (IPL Chairman Brijesh Patel) ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि आने वाले आठ से दिन दिन में आईपीएल की रूपरेखा सामने आ जाएगी. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें आईपीएल शेड्यूल, आने जाने के इंतजाम आदि पर चर्चा करनी होगी. क्‍योंकि कोविड 19 का कहर है, इसलिए बहुत सी चीजों का ध्‍यान रखना होगा. बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीए भारत में होगा या फिर यूएई में इस पर भी विचार किया जा रहा है. बोले कि आईपीएल कहीं पर भी हो, उन्‍हें इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी.

यह भी पढ़ें ः बेन स्‍टोक्‍स बने मिस्टर इनक्रेडिबल, जानिए किसने कह दी उनके लिए बड़ी बात

आपको बता दें कि आईसीसी T20 विश्‍व कप को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला ले लिया है. इस साल विश्‍व कप नहीं होगा. अब यह विश्‍व कप अब कब होगा, यह अभी पता नहीं है. अब यह विश्‍व कप अगले साल होगा या फिर अगले साल भारत में विश्‍व कप होगा और हो सकता है कि उसके बाद आस्‍ट्रेलिया में विश्‍व कप हो. इस फैसले के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल 2020 का आयोजन है. बीसीसीआई भी आईपीएल 13 के लिए आईसीसी की बैठक में फैसला का इंतजार कर रही थी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आस्‍ट्रेलिया छोड़ आईपीएल 13 में खेलने की तैयारी में यह दिग्‍गज क्रिकेटर

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल-13 की तारीख 26 सितंबर से आठ नवंबर के बीच लगभग तय कर ली है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि प्रसारणकर्ता इन तारीखों से खुश नहीं हैं, क्योंकि इसमें दिवाली (14 नवंबर) सप्ताह शामिल नहीं है. बीसीसीआई हालांकि स्टार इंडिया को इस मामले में सफाई देने को तैयार है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में दिवाली का प्रारूप बदल गया है और बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की रेंटिंग्स इन सप्ताह में अब ज्यादा खास नहीं रहती और यही कारण है कि भारतीय टीम को दिवाली ब्रेक दिया जाता है, ताकि वह अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें.

यह भी पढ़ें ः अब तीन साल तक हर साल होगा विश्‍व कप क्रिकेट, दो विश्‍व कप भारत में, जानिए कैसे

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि हम स्टार इंडिया के साथ बैठकर इस मुद्दे पर कभी भी बात कर सकते हैं. हमने हालांकि उनसे बार्क रेंटिंग के बारे में बात की है, क्योंकि वह सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के मैच भी प्रसारित करती है. दिवाली के सप्ताह में बार्क रेंटिंग्स में गिरावट देखी गई है, इसलिए हमारी राष्ट्रीय टीम इस दौरान ब्रेक लेती है.
अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ खिलाड़ियों को ब्रेक ही नहीं मिलता है बल्कि वह देश के सबसे बड़े त्योहार में अपने करीबियों के साथ अच्छा समय बिता पाते हैं. अगर किसी तरह की असमंजस है तो हम प्रसारणकर्ता के साथ बैठकर इस पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं. यही कारण है कि आईपीएल को दिवाली सप्ताह तक नहीं खिंचा जा रहा है. इस संबंध में जब एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर आखिरी सप्ताह दिवाली के सप्ताह से जुड़ता तो इससे स्टार इंडिया को निश्चित फायदा होता लेकिन तारीखों से फ्रेंचाइजियों को मतलब नहीं है.

यह भी पढ़ें ः ICC T20 विश्‍व कप रद, लेकिन 2021 का T20 विश्व कप कहां होगा, इसको लेकर फंस गया पेंच

उन्होंने कहा, अगर आप फ्रेंचाइजी के नजरिए से देखेंगे तो हमारे लिए ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि ऐसा नहीं है कि हम भारत में प्रशंसकों के सामने खेल रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देखने आएंगे और हमें गेट मनी से ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलेगा. अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, लेकिन प्रसारणकर्ता के नजरिए से, ऐसा हो सकता है कि 75-80 प्रतिशत इवेंटरी बेची जा चुकी हो, और अभी भी कुछ आखिरी में बची हो जो अगर दिवाली के सप्ताह में लीग पहुंचती है तो उसे ज्यादा रेट पर बेचा जा सके.

Source : Sports Desk

bcci ipl-2020 ipl-13 IPL Season 13
Advertisment
Advertisment
Advertisment