चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुक्रवार को दुबई नहीं जाएंगे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह IPL के 13वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुक्रवार को दुबई के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे. वे एक सप्ताह या 10 दिन बाद दुबई पहुंच पाएंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Harbhajan Singh4

हरभजन सिंह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुक्रवार को दुबई के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन एक सप्ताह या 10 दिन बाद दुबई पहुंच पाएंगे. आईपीएल की शुरूआत इस बार 19 सितंबर से यूएई में हो रही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निजी कारणों से चेन्नई में लगी कैम्प में शामिल नहीं हो पाने वाले आलराउंडर रवींद्र जडेजा शुक्रवार को टीम के साथ ही दुबई के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- मांकड विकेट पर अश्विन के समर्थन में आए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग

हरभजन के अलावा फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिदी सितंबर की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका से सीधे दुबई जाएंगे जबकि इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वैन ब्रावो इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे हैं, इसलिए ये खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे. इस बीच, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम गुरुवार को दुबई के लिए रवाना हो गई. फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की गुरुवार सुबह यूएई की रवानगी के समय की एक फोटो पोस्ट की है. टीम ने कैप्शन के साथ लिखा, "अपने मुंडे लॉयन आफ द दुबई." दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे.

Source : IANS

harbhajan singh ipl csk chennai-super-kings. ipl-2020 ipl-13 indian premier league Dubai UAE
Advertisment
Advertisment
Advertisment