IPL 2020: आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस, लगी फटकार

आईपीएल के मुताबिक पांड्या को आउट करने के बाद मॉरिस ने उन्हें विदाई संकेत दिखाया था, जिस पर पांड्या ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी, जो आचार संहिता के हिसाब से उपयुक्त नहीं था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rcb mi ians

हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को पाया गया दोषी( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई इंडियंस के धांसू बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगी है. इन दोनों को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बुधवार को हुए मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: आईपीएल से बाहर हो चुकी CSK, बिगाड़ सकती है KKR का खेल

आईपीएल के मुताबिक पांड्या को आउट करने के बाद मॉरिस ने उन्हें विदाई संकेत दिखाया था, जिस पर पांड्या ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी, जो आचार संहिता के हिसाब से उपयुक्त नहीं था. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है जिसकी वजह से आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

मुंबई की टीम एक आसान जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में 16 अंकों के साथ मजबूती पर टॉप पर विराजमान है. उसके हाथ में दो मैच हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. आरसीबी के 12 मैचों से 14 अंक हैं.

Source : IANS

hardik pandya ipl mumbai-indians royal-challengers-bangalore chris-morris ipl-2020 mi-vs-rcb ipl-13 indian premier league RCB vs MI
Advertisment
Advertisment
Advertisment