Advertisment

IPL 2020 : UAE का इतिहास सट्टेबाजों और मैच फिक्सरों के लिए मशहूर, जानिए क्‍या होगी रणनीति

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में कराया जाएगा. आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगा जहां दुबई, शारजाह और अबुधाबी के तीन स्टेडियम में 51 दिन में 60 मैच खेले जाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl2020

IPL 2020 News Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 (IPL 2020) संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में कराया जाएगा. इसे कराना टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए लॉजिस्टिक के लिहाज से काफी मुश्किल होगा, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) (ACU) के प्रमुख अजीत सिंह (Ajeet Singh) का कहना है कि इस कदम से उनके लिए निगरानी रखना थोड़ा आसान हो जाएगा, क्योंकि यह महज तीन स्टेडियम तक ही सीमित होगा. आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगा जहां दुबई, शारजाह और अबुधाबी के तीन स्टेडियम में 51 दिन में 60 मैच खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें ः ENGvWI : स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज को झकझोरा, जीत के लिए चाहिए 389 रन

अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, यूएई में निगरानी के लिए एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) की गतिविधियां थोड़ी आसान हो जाएंगी, क्योंकि यह तीन मैदानों में ही होगा जबकि भारत में यह आठ स्टेडियम में होता है. इसमें कोई परेशानी नहीं है. एक बार कार्यक्रम आ जाए तो हम कार्यबल पर फैसला करेंगे. वर्ष 2014 में यूएई में आईपीएल का शुरूआती हिस्सा खेला गया था क्योंकि भारत में उस वक्त आम चुनाव थे. अजीत सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में आठ एसीयू अधिकारी बीसीसीआई भुगतान के अंतर्गत हैं. इसलिए 60 मैचों पर काम करने के लिए और होटल पर भी निगाह रखने के लिए क्या इतनी संख्या काफी होगी? राजस्थान के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी ने माना कि यह निर्भर करेगा कि किस तरह का बायो सेफ इन्‍वारंमेंट तैयार किया गया है. उन्होंने कहा, तरीकों के बारे में कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमें देखना होगा कि किस तरह का बायो सेफ इन्‍वारंमेंट बनाया गया है. अगर हमें और लोगों की जरूरत होगी तो हम उन्हें रखेंगे.

यह भी पढ़ें ः गौतम गंभीर बोले, भारत ही नहीं विश्‍व क्रिकेट में बेन स्‍टोक्‍स जैसा कोई नहीं, जानिए क्‍यों

अजीत सिंह के कहा कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का मुख्यालय है तो अगर जरूरत पड़ी तो बीसीसीआई वैश्विक संस्था से भी मदद ले सकता है, क्योंकि उसके पास एसीयू अधिकारियों की अच्छी खासी संख्या है और उन्हें पारिश्रमिक आधार पर रखा जा सकता है. सीनियर अधिकारी ने कहा, अगर यह निजी लीग है जो अगर आईसीसी से एसीयू अधिकारियों को रखने के बारे में पूछती है और वे टूर्नामेंट को कवर करने के लिए तैयार होते हैं तो लीग के आयोजक इनका खर्चा उठा सकते हैं. बीसीसीआई को कुछ और कार्यबलों की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि प्रत्येक टीम के पास नियमों के अनुसार एक इंटीग्रिटी अधिकारी होना चाहिए. फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने नियमों को स्पष्ट करते हुए कहा, बीसीसीआई आईपीएल के दौरान प्रत्येक टीम के लिए एक इंटीग्रिटी अधिकारी नियुक्त करेगी. अब वे जैव सुरक्षित वातावरण अगर बनता है तो उसका हिस्सा होंगे या नहीं, हमें नहीं पता लेकिन इंटीग्रिटी अधिकारी पूरी तरह से उनके तहत आता है.

यह भी पढ़ें ः RCB : IPL 2020 की सबसे बड़ी दावेदार है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, जानिए किसने कही ये बात

यूएई का इतिहास सट्टेबाजों और मैच फिक्सरों के लिए काफी चर्चित रहा है, लेकिन एसीयू प्रमुख को पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट के शिफ्ट होने से सूचना हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, जो भी सट्टेबाज या फिक्सर शामिल होता है तो ये सभी एक दूसरे से जुड़े होते हैं. अगर हमारे पास यहां अपने सूत्र हैं तो वे ये भी जानते हैं कि ये सट्टेबाज कैसे काम करते हैं. अगर वे यहां की सूचना हासिल कर सकते हैं तो वे वहां भी ऐसा कर सकते हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है.

Source : Bhasha

bcci ipl-2020 ipl-team ipl-13 ipl-gc ACU
Advertisment
Advertisment