आईपीएल (IPL) में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को लगभग 8 सालों का अनुभव हैं. जयदेव उनादकट को सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. साल 2013 में जयदेव को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला, हालांकि उनका करियर वहां ज्यादा नहीं चला. साल 2014 से 2015 तक दिल्ली के लिए जयदेव उनादकट ने गेंदबाजी की. साल 2016 में एक बार फिर से कोलकाता ने उन्हें अपनी कुवत साबित करने का मौका दिया लेकिन 2017 में उनादकट की फिर से टीम बदली और उन्होंने राइजिंग जाइंट्स पुणे का हाथ थामा. साल 2018 से जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
मैच |
73 |
विकेट |
77 |
सर्वाधिक |
5/25 |
इकनॉमी |
8.73 |
जयदेव उनादकट ने भले ही कई टीम्स बदली हो लेकिन किसी ना किसी कारणों सो वो अंदर बाहर होते रहे हैं. अब राजस्थान के साथ वो कुछ सालों से जुड़ गए हैं. इस साल जयदेव उनादकट से टीम को काफी उम्मीदें होगी कि वो अपनी स्पीड और स्विंग से विरोधी को ढेर कर जीत में अहम योगदान दें.
Source : Sports Desk