Advertisment

IPL 2020 : पंजाब और हैदराबाद को चाहिए सिर्फ जीत औऱ जीत

प्लेऑफ में जाने के लिए जरूरी है कि पंजाब अपने विजयी क्रम को जारी रखे. हैदराबाद की भी स्थिति पंजाब के समान है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
KL Rahul David Warner

किंग्स इलेवन पंजाब औऱ सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए सिर्फ जीत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 43वें मैच में आज यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. पंजाब ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीते हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए जरूरी है कि पंजाब अपने विजयी क्रम को जारी रखे. हैदराबाद की भी स्थिति पंजाब के समान है. उसे भी प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए जीत चाहिए होगी.

पंजाब को रहना होगा सचेत
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर पंजाब को सचेत रहना होगा. 2016 की विजेता ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजों ने भी. हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों की चोट एक समस्या है. भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण पहले ही बाहर हो गए हैं, जबकि केन विलियम्सन पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे.

यह भी पढ़ेंः MI Vs CSK Final Report: मुंबई ने जीता मैच, चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर

होल्डर बन सकते हैं बेहतरीन विकल्प
विलियम्सन के स्थान पर आए जेसन होल्डर ने गेंद से अहम योगदान देते हुए तीन अहम विकेट निकाले थे, होल्डर निचले क्रम में टीम को वह विकल्प दे सकते हैं जिसकी टीम को दरकार है- तूफानी अंदाज में रन बनाना. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पिछले मैच में नहीं चले थे, लेकिन मनीष पांडे ने नाबाद 83 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी और इसमें उनका साथ दिया था विजय शंकर ने. शंकर का यह प्रदर्शन एक तरह से हैरानी भरा कहा जा सकता है, क्योंकि लगातार विफल रहने के बाद लंबे अरसे से शंकर से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. शंकर ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए और मनीष के साथ 140 रनों की साझेदारी की.

हैदराबाद की गेंदबाजी रोक सकती है पंजाब को
अब देखना यह होगा कि शंकर फॉर्म को कब तक जारी रख पाते हैं. साथ ही विलियम्सन की चोट पर भी नजरें रहेंगी. गेंदबाजी में टीम ने शुरू से ही अच्छा किया है. संदीप शर्मा, टी.नटराजन और होल्डर तीनों मिलकर पंजाब को रोकने का दम रखते हैं. स्पिन में टीम के पास राशिद खान है. वहीं पंजाब की बात की जाए तो, उसके लिए एक अच्छी खबर यह रही है कि पिछले कुछ मैचों से निकोलस पूरन का बल्ला चल रहा है, जिसका मतलब है कि कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल का साथ देने के लिए टीम के पास एक खिलाड़ी और है.

यह भी पढ़ेंः MI Vs CSK: इस बड़ी गलती के कारण हारी चेन्नई, ऐसे जीती मुंबई 

बल्लेबाजी भी समस्या
इन चारों के बाद फिर टीम की बल्लेबाजी संकट में दिखने लगती है, इसका उपाय टीम को ढूंढ़ना होगा. गेंदबाजी में भी पंजाब के पास मोहम्मद शमी हैं. युवा अर्शदीप ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. इन दोनों के अलावा जिम्मी नीशम टीम को एक ऑलराउंडर खिलाड़ी का अच्छा विकल्प देते हैं. रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन टीम के स्पिन विभाग की मजबूत कड़ी हैं.

टीमें (संभावित) :
किंग्स इलेवन पंजाब
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.

13वां-सम्मेलन sunrisers-hyderabad david-warner ipl-2020 kings-eleven-punjab lokesh-rahul ipl-13 एमपी-उपचुनाव-2020 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद Dubai IPL Playoff दुबई किंग्स इलेवन पंजाब लोकेश राहुल
Advertisment
Advertisment
Advertisment