KKR और RCB में कड़े मुकाबले की उम्मीद

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से यहां शेख जाएद स्टेडियम में होगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Eoin Morgan Virat Kohli

इयान मोर्गन और विराट कोहली के बीच होगा कड़ा मुकाबला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से यहां शेख जाएद स्टेडियम में होगा. कोलकाता का पिछला मैच रोमांचक रहा था जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उसने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन नए कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरी ओवर अनफिट आंद्र रसेल को दिया था और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मैच पलट दिया था. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और रसेल ने सिर्फ एक रन दे कर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया , जहां कोलकाता को जीत हासिल हुई थी.

रसेल की चोट चिंता का सबब
रसेल की चोट कोलकाता के लिए एक चिंता का सबब है. उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. रसेल वैसे तो इस सीजन फॉर्म में नहीं दिखे हैं. वह न बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए हैं और न ही गेंद से, लेकिन उन जैसा खिलाड़ी किसी भी समय में अपने रोद्र रूप में आ सामने वाली टीम को नतमस्तक करने का दम रखता है. यही कारण है कि टीम अभी तक उन्हें लगातार मौके दे रही है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2020 KXIP vs DC : KXIP ने DC को पांच विकेट से हराया, बदली Points Table

फर्ग्यूसन पर रहेंगी निगाहें
पिछले मैच में कोलकाता के लिए एक अच्छी बात ये थी कि लॉकी फर्ग्यूसन टीम में बने रहे. अच्छी शुरुआत करने वाली हैदराबाद को फर्ग्यूसन ने ही बैकफुट पर धकेला था. उन्होंने तीन अहम विकेट लिए थे. इसके अलावा सुपर ओवर में हैदराबाद को सिर्फ दो रन बनाने दिए थे और दो विकेट ले गए थे. यह कोलकाता की जीत का अहम कारण रहा था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम को और मजबूती मिलेगी. हालांकि टीम मजबूत है ही. पैट कमिंस, युवा शिवम मावी, कमलेश नागकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा सभी अच्छा कर रहे हैं.

क्या जमेगी मोर्गन-यादव की जोड़ी
कुलदीप यादव को भी पिछले मैच में मौका मिला था. क्या मोर्गन इस बार भी बेंगलोर के खिलाफ कुलदीप के साथ ही जाएंगे यह देखने लायक बात होगी. सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के पश्चात कुलदीप के खेलने पर संशय छा गया है, लेकिन अगर नरेन खेलते हैं तो फिर चार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर मोर्गन को माथापच्ची करनी होगी. मोर्गन तो हैं ही, साथ ही साथ पैट कमिंस भी खेलेंगे. फर्ग्यूसन का खेलना लगभग तय है. नरेन के लिए जगह बनाने के लिए रसेल को बाहर जाना पड़ सकता है. मोर्गन के लिए तीन विदेशी खिलाड़ियों का चयन दुविधाजनक होगा.

यह भी पढ़ेंः KXIPvsDC : कैसे हार गई दिल्‍ली कैपिटल्‍स, KXIP ने कैसे किया ये कमाल, जानिए 5 बड़े कारण 

दोनों ही बल्लेबाजी में मजबूत
बल्लेबाजी में टीम के लिए शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी द्वारा पारी की शुरूआत करना तय है, बस टीम मध्य क्रम में नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, कप्तान मोर्गन से बड़ी और तूफानी पारियों की उम्मीद करेगी. वहीं, बेंगलोर की जहां तक बात है तो कोहली की टीम लाजवाब फॉर्म में है. पिछले मैच में उसने राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली थी, जिसमें अब्राहम डिविलियर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा था. डिविलियर्स ने 19वें ओवर में तूफानी अंदाज में रन बटोर मैच को बेंगलोर के पक्ष में कर दिया था.

सलामी जोड़ी तय करेगी रुख
देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी अच्छी लय में है. कोहली भी फॉर्म में हैं और डिविलियर्स भी और निचले क्रम में क्रिस मॉरिस तेजी से रन बना रहे हैं. मॉरिस के आने से बेंगलोर की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है. यहां नवदीप सैनी, इसुरु उदाना भी उनके साथ है. स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल टीम के लिए उपयोगी रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2020 KXIP vs DC : शिखर धवन का ताबड़तोड़ शतक, जानिए पहली पारी का पूरा हाल 

टीमें (सम्भावित) :
केकेआर

इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

kkr kolkata-knight-riders rcb 13वां-सम्मेलन royal-challengers-bangalore ipl-2020 ipl-13 एमपी-उपचुनाव-2020 केकेआर आरसीबी अबु धाबी AbuDhabi
Advertisment
Advertisment
Advertisment