IPL 2020 के 35 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है. राहुल के आठ मैचों में 448 रन हैं. दूसरे स्थान पर उन्हीं के जोड़ीदार मयंक अग्रवाल हैं, जिनके खाते में 382 रन दर्ज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 365 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- SRH vs KKR, Highlights: सुपरओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. रबाडा ने अभी तक खेले गए 8 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल 9 मैचों से 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तो राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर के खाते में 9 मैचों से 12 विकेट हैं.
Source : News Nation Bureau