Advertisment

लोकेश राहुल ने शतक लगा IPL में कई रिकार्ड किए अपने नाम

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगा आईपीएल में कुछ रिकार्ड अपने नाम किए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Lokesh Rahul

IPL में सुनहरे अक्षरों में नाम लिखा गए लोकेश राहुल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगा आईपीएल में कुछ रिकार्ड अपने नाम किए हैं. राहुल (Lokesh Rahul) ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए. यह स्कोर आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए.

यह भी पढ़ेंः KXIPvsRCB : अकेले केएल राहुल ने RCB को 97 रन से हराया, मिले दो अंक

राहुल से पहले ऋषभ पंत के नाम यह रिकार्ड था. पंत ने नाबाद 128 रन बनाए थे. राहुल का यह आईपीएल में दूसरा और टी-20 में चौथा शतक है. इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इस मामले में उन्होंने आठ साल के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ा है. राहुल ने 60वीं पारी में 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 63 पारियां ली थीं.

यह भी पढ़ेंः Punjab के खिलाफ अपने प्रदर्शन से निराश हैं कोहली

गौरतलब है कि कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए. इस लक्ष्य का पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीता. बेंगलोर की टीम 207 रनों के लक्ष्य के सामने 17 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई. वह राहुल के निजी स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी.

Virat Kohli rcb ipl-2020 kxip lokesh-rahul एमपी-उपचुनाव-2020 विरोट कोहली लोकेश राहुल
Advertisment
Advertisment