IPL 2020 , MI vs SRH , Head to Head : IPL 2020 का 17वां मैच रविवार को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच शारजाह स्टेडियम (Sharjah) में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीमों का ये 5वां मैच होगा. मुंबई इंडियंस अभी तक इस सीजन में कुल 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद का भी ऐसा ही हाल है. हैदराबाद भी इस सीजन में 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें उन्हें दो जीत और दो में हार मिली है.
ये भी पढ़ें- RCB vs RR: फॉर्म में लौटेते ही विराट कोहली ने दिखाया जलवा, बैंगलोर ने राजस्थान को चटाई धूल
IPL 2020 में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और सीजन के पहले ही मैच में उन्हें 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई से हारने के बाद मुंबई ने अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया था. आईपीएल 2020 में मुंबई की ये पहली जीत थी. मुंबई के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें सुपरओवर में हरा दिया था. जिसके बाद मुंबई ने अपने चौथे मैच में किंग्स 11 पंजाब को 48 रनों से हराकर दूसरी जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- ''कोहली हमें अपनी ताकत के हिसाब से खेलने की आजादी देते हैं''
वहीं दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत काफी खराब रही थी और सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 रनों से हरा दिया था और दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 7 विकेट से रौंद दिया था. सीजन के शुरुआती दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त वापसी की और अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर पहली जीत हासिल की. हैदराबाद ने दिल्ली के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अपना शिकार बनाया. वॉर्नर की टीम ने अपने चौथे मैच में चेन्नई को हराकर दूसरी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: विलियमसन को रनआउट कराने के बाद सहम गए थे प्रियम गर्ग, फिर Dugout में सुनने को मिली ये खूबसूरत बात
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 14 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 14 मुकाबलों में मुंबई 7 बार जीती है तो हैदराबाद ने भी 7 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच बीते 5 मैचों की बात करें तो यहां मुंबई के मुकाबले हैदराबाद का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हुए बीते 5 मैचों में हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं तो मुंबई को 2 ही मैचों में जीत नसीब हुई है. साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई और हैदराबाद 2 बार आमने-सामने हुई थीं, जिसमें एक मैच हैदराबाद और एक मैच मुंबई जीती थी. दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला था, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया था.
Source : News Nation Bureau