IPL 2020: टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं, पर योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे: स्मिथ

स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
steve smith ipl3

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ( Photo Credit : IPL/ Twitter)

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मिली लगातार चौथी हार के बाद स्वीकार किया कि वे दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘‘हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं. हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिये.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020 : केकेआर को हराकर जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी पंजाब

स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी. स्मिथ ने कहा, ‘‘विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था. हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स का पृथकवास कल पूरा हो जायेगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे. उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी.’’

Source : Bhasha

ipl rajasthan-royals ipl-2020 rr-vs-dc ipl-13 steve-smith indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment