IPL 2020, RR vs KXIP, Dream 11 : राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच आज IPL 2020 का 9वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाला ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का ये दूसरा मैच है. स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की ताकतवर टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता ने चखा जीत का स्वाद, हैदराबाद को मिली लगातार दूसरी हार
केएल राहुल की टीम किंग्स 11 पंजाब का ये तीसरा मैच होगा. पंजाब को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा था तो दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए पंजाब ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से रौंद दिया था. पंजाब की इस जीत में कप्तान केएल राहुल का सबसे बड़ा योगदान था. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल सीजन 13 का पहला शतक जड़ा.
ये भी पढ़ें- KKR v SRH : KKR ने कैसे जीता मैच, SRH कहां खा गई मात, जानिए 5 बड़े कारण
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब कुल 19 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए कुल 19 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 10 मैचों में जीत मिली तो किंग्स 11 पंजाब ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की. साल 2014 में खेले गए आईपीएल के 7वें सीजन में ये दोनों टीमें यूएई में एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें पंजाब ने बाजी मारी थी. पिछले साल आईपीएल के 12वें सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में भी किंग्स 11 पंजाब ने ही जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बताया अपना 'मास्टर प्लान'
आईपीएल के 13वें सीजन की टाइटल स्पॉन्सर Dream 11 ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम तैयार कर दी है. Dream 11 ने अपनी टीम में किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर/बल्लेबाज जोस बटलर पर सबसे बड़ा दांव लगाया है. इनके अलावा स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी भी आज के मैच के टॉप खिलाड़ी हैं.
Dream 11
विकेटकीपर
केएल राहुल - 10.5
बल्लेबाज
जोस बटलर - 10.5
स्टीव स्मिथ - 10.0
क्रिस गेल - 9.5
मयंक अग्रवाल - 9.0
ऑल राउंडर
बेन स्टोक्स - 9.5
ग्लेन मैक्सवेल - 9.0
गेंदबाज
मोहम्मद शमी - 9.0
जोफ्रा आर्चर - 9.0
मुजीब उर रहमान - 9.0
शेल्डन कॉटरेल - 8.5
Source : News Nation Bureau