IPL 2020: इस बल्लेबाज के पास है ऑरेंज कैप और इनके पास है पर्पल कैप

आईपीएल के मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग ज्‍यादा तेज हो रही है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
IPL

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल (IPL) के मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग ज्‍यादा तेज हो रही है. सबसे ज्यादा फैंस के मन में ये सवाल होता है कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाकर आगे हैं जबकि किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट है. ऑरेंज कैप पर तो शुरू से ही किंग्‍स इलेवन पंजाब के बल्‍लेबाजों ने दबदबा बनाया है. ऑरेंज कैप को लेकर जंग तेज होती जा रही है और अभी से माना जा रहा है कि आईपीएल के अंत ये कैप किसी के पास भी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: CSK की जीत से पहले कैसे लगाया धोनी ने 'शतक', पढ़िए पूरा मामला

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी ही टीम के मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप हथिया ली है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली. राहुल ने रविवर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल गए मैच में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल मयंक से यह कैप छीनी. राहुल के पांच मैचो में 302 रन है. उन्होंने अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं.

ये भी पढ़ें: RCB vs DC: Dubai International Cricket Stadium Pitch Report और मौसम की जानकारी

राहुल के पीछे चेन्नई के फाफ डु प्लेसी हैं. डु प्लैसी के नाम पांच मैचों में 282 रन हैं. रविवार को डु प्लैसी ने नाबाद 87 रन बनाए थे और शेन वॉटसन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. गेंदबाजों की सूची में चहल सबसे आगे हैं. उनके चार मैचों में आठ विकेट हैं. चहल के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं. इन दोनों ने भी आठ-आठ विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण चहल आगे हैं.

Source : Sports Desk

ipl-2020 orange cap IPL 2020 Purple Cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment