आईपीएल 2020 में अब आधा सीजन खत्म होने को है. जब सभी आठ टीमें अपने सात सात मैच खेल चुकी होंगे, उसके बाद टीमें में कुछ खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम छोड़नी पड़ सकती हैं. अब तक की बात करें तो छह टीमें अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं, वहीं दो टीमें ने अपने पांच पांच मैच खेल लिए हैं. आज शनिवार है और आज शनिवार को और रविवार को दो दो मैच यानी डबल हेडर मैच होंगे, इसके बाद सभी टीमें अपने सात सात मैच खेल चुकी होंगी. इसके बाद जहां आईपीएल में प्लेआफ की रेस और तेज हो जाएगी, वहीं टीमें अपने खिलाड़ियों को इधर से उधर भी कर सकती हैं. इसे मिड सीजन ट्रांसफर बोला जाता है. यह नियम बीसीसीआई ने ही बनाया है, नियम के अनुसार जो खिलाड़ी आधे आईपीएल तक अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं, या फिर एक या दो ही मैच खेले हैं, वे अपनी टीमें बदल सकते हैं. पहले तो वह टीम राजी होनी चाहिए जिसका यह खिलाड़ी अभी तक है, वहीं दूसरी टीम को भी राजी होना चाहिए, जो उस खिलाड़ी को लेना चाहती हो, उसके बाद बदलाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : CSKvsRCB : दुबई में आज एमएस धोनी और विराट कोहली की टक्कर
पिछले साल के आईपीएल में नियम था कि वही खिलाड़ी अपनी टीम बदल सकते हैं, जिन्होंने सात मैचों के बाद भी एक भी मैच न खेला हो, लेकिन किसी भी टीम ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन इसके बाद इस साल दो या दो से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी विंडो खोल दी गई है. इस बार क्रिस गेल और अजिंक्य रहाणे जैसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीमों के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. दिलचस्प होगा कि क्या खिलाड़ी और टीमें अपने इन धुरंधरों को एक टीम से दूसरी टीम में जाने की परमीशन देंगी और क्या खिलाड़ी भी अपनी टीम बदलने के लिए इच्छुक हैं या नहीं. आईपीएल की सभी टीमों को लीग में 14-14 मैच खेलने हैं. ऐसे में मिड सीजन ट्रांसफर विंडो सात सात मैच यानी आधे मैच खेलने के बाद खुल जाएगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में अब तक नहीं दिखा रवींद्र जडेजा का जलवा, जानिए क्यों
दिल्ली कैपिटल्स : अजिंक्य रहाणे, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे और मोहित शर्मा. आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा और मोहित शर्मा.
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, हर्दूस विल्जोन, जे सुचिथ, सिमरन सिंह और तजिंदर सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, मोनू कुमार, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, केएम आसिफ, नारायनन जगदीशन, और जोश हेजलवुड.
मुंबई इंडियंस : क्रिस लिन, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और प्रिस बलवंत राय.
सनराइजर्स हैदराबाद : बासिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, विराट सिंह, बावंका संदीप, फैबियन ऐलन और संजय यादव.
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, लॉकी फर्ग्सन और निखिल नाइक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : उमेश यादव, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शाहबाज अहमद और पवन देशपांडे.
राजस्थान रॉयल्स : मयंक मार्कंडे, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह और अनुज रावत.
Source : Pankaj Mishra