IPL 2020 And MS Dhoni : आईपीएल का ऐलान हो गया है. 19 सितंबर से शुरू होकर अब यह आठ नवंबर तक चलेगा. यानी 51 दिन तक क्रिकेट का पूरा रोमांच. अब बीसीसीआई (BCCI) तो तैयारी कर ही रही है, साथ ही आईपीएल टीमें (IPL Teams) भी अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं. साथ ही खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करना शुरू कर चुके हैं. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की ही हो रही है. वह इसलिए क्योंकि करीब सवा साल बाद एमएस धोनी (MSD) क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. आईपीएल में तो वे खेलेंगे, लेकिन आईपीएल 13 (IPL 13) के बाद जब इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होगा, तब क्या होगा. यह अपने आप में बड़ा सवाल है. इसको लेकर तरह तरह की बातें भी सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, ताकि पता चल सके कि कब कौन सा मैच है. साथ ही यह भी अभी तक पता नहीं है कि इस बार कितने दिन दो मैच होंगे और कितने दिन रात को एक ही मैच खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल होगा और यूएई में होगा, इसके ऐलान के साथ ही तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच यह भी है कि इस बार मैच देखने दर्शक मैदान पर नहीं जा सकेंगे, इसलिए टीवी पर ही मैच देखने होंगे. ऐसे में संभावना है कि इस बार मैच को टीवी पर इतने दर्शक देखेंगे कि अभी तक का रिकार्ड ही टूट जाएगा.
यह भी पढ़ें : BCCI ने इस पद के लिए निकाली भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख
चलिए अब बात करते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर डीन जोंस का मानना है कि आईपीएल के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि धोनी अगर सितंबर में शुरू हो रहे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. जोंस ने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के कारण मिला ब्रेक पूर्व कप्तान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जोंस ने कहा कि इस समय तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय चयनकर्ता ऋषभ पंत और लोकेश राहुल के साथ हैं. अगर धोनी आईपीएल में अच्छा करते हैं तो वह टीम में आ सकते हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उनके लिए दरवाजे निश्चित तौर पर बंद हो जाएंगे. जोंस ने कहा कि धोनी निश्चित तौर पर सुपरस्टार हैं. वह महान हैं. महान खिलाड़ियों के साथ मुझे हमेशा यह लगता है कि उन्हें वो करने देने चाहिए जो वे चाहते हैं. इस समय टीम केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ है लेकिन भारत की इस समय की सबसे बड़ी समस्या फिनिशर की है. आपके पास फिनिशर कौन है? हार्दिक पांड्या.
यह भी पढ़ें : IPL 2020 : सबसे ज्यादा देखा जाएगा IPL 13, जानिए किसने कही ये बात
एमएस धोनी ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम पिछले साल खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रखा था. तब से वह किसी न किसी नाम पर टीम से बाहर हैं. टीम के कोच रवि शास्त्री ने पहले कहा था कि धोनी का टी-20 विश्व कप टीम में चयन आईपीएल पर निर्भर करेगा. कोविड-19 के कारण हालांकि आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था, जो अब फिर से होने जा रहा है और कोरोना वायरस के कारण ही इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : ENGvWI :ओली पोप और जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी, जानिए पहले दिन क्या रहा स्कोर
इस बीच बीसीसीआई गुजरात के अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में टीम इंडिया का कैम्प लगाने की तैयारी कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस कैंप में धोनी टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगे. तो इसका जवाब होगा कि शायद नहीं, क्योंकि मोटेरा स्टेडियम में लगने वाले कैम्प में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ी ही अभ्यास कर सकेंगे. और धोनी इस लिस्ट में हैं ही नहीं. अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं. मोटेरा में मैच खेलने वाली टीमों के लिए चार ड्रेसिंग रूम हैं. इसके साथ ही यहां दर्जनों कमरों वाला आधुनिक सुविधाओं से लैस क्लब हाउस भी है. टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैम्प कब शुरू होगा, बीसीसीआई ने फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी है. लेकिन यह प्रैक्टिस कैंप भी अपने आप में ऐतिहासिक होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बहुत बड़ा खुलासा : ये भारतीय दिग्गज नहीं चाहता था कि IPL 2020 हो, पाकिस्तानी ने दी ब्रेकिंग न्यूज
इस बीच जब से आईपीएल का ऐलान हुआ है, तब से आईपीएल के होने से तो फैंस खुश हैं ही, साथ ही वे इस बात से भी खुश हैं कि धोनी की एक बार फिर वापसी होने जा रही है. सोशल मीडिया में एमएस धोनी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. क्योंकि एक लंबे वक्त के बाद धोनी मैदान पर वापसी के लिए तैयार है. इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने वाले धोनी ने IPL में भी अपनी बादशाहत कायम की है. उन्होंने अपनी टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में तीन बार चैंपियन बनाया है. लेकिन इस बार यानी आईपीएल 2020 चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी के लिए कैसा रहने वाला है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें : INDvAUS : 14 दिन क्वारंटीन, T20 सीरीज पर गफलत, जानिए क्या है अपडेट
अभी तक खेले गए 12 आईपीएल में एमएस धोनी के रिकार्ड की बात करें, तो धोनी सबसे आगे की नजर आते हैं. धोनी के नाम आईपीएल के इतने रिकार्ड हैं, जितने किसी और खिलाड़ी के नाम पर नहीं हैं. आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते आ रहे महेंद्र सिंह धोनी विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को एमएस धोनी अब तक तीन आईपीएल खिताब जिता चुके हैं. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी 190 मैचों की 170 पारियों में 42.21 की औसत और 137.85 की स्ट्राइक रेट से 4432 रन बना चुके हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 23 अर्धशतक हैं और उनका अधिकतम स्कोर 84 रन है.
Source : Sports Desk