IPL 2020 Update : आईपीएल का खुमार फिर से चढ़ने वाला है. ताजा खबर ये है कि अब आईपीएल टीमों (IPL Teams) ने यूएई (IPL in UAE) जाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस करने जुट गए हैं, वहीं टीमों का काम अब बढ़ गया है. इस बीच कौन सी टीम सबसे पहले यूएई ही पहुंचने की प्लानिंग कर रही हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी IPL के 13वें संस्करण (IPL 13) का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर तक UAE में किया जाना है. फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के लिए शेड्यूल तैयार कर रही है और प्लानिंग कर रही है कि किस तरह टीमों को वहां पहुंचाया जाएगा. इस बीच पिछले सीजन की उपविजेता रहने वाली एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अन्य फ्रेंचाइजियों की अपेक्षा एक हफ्ते पहले UAE में पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें ः ICC World Cup Super League : नए टूर्नामेंट की पूरी जानकारी आसान भाषा में यहां जानिए
आपको बता दें कि मैच-फिक्सिंग के आरोपों के कारण CSK पर दो साल का बैन लगा था और 2018 में उन्होंने लीग में वापसी की थी. वापसी वाले साल ही CSK ने खिताब जीतकर साबित किया था कि आखिर क्यों वे लीग की सबसे सफल टीम है. इसके अलावा पिछले सीजन भी वे फाइनल तक पहुंचे थे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच आखिरी गेंद पर एक रन से हार गए थे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार चौथे खिताब के लिए आईपीएल में उतरेगी. सीएसके एक बार फिर से चैंपियन बनने के हर जरूरी काम करना चाहती है. इसलिए वो यूएई बाकी टीमों से पहले पहुंच सकती है. खबर आ रही है कि सीएसके की पूरी टीम यूएई अन्य टीमों से पहले पहुंचेगी, ताकि वहां के माहौल के लिए खुद को तैयार कर सके. बाकी टीमें भी अपने अपने स्तर से यूएई जाने की तैयारियों में जुट गई हैं. जो खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलते हैं, वे तो घर पर बंद हैं ही साथ ही इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ भी घरों पर ही हैं. हालांकि अब कुछ खिलाड़ियों ने खुद प्रैक्टिस शुरू की है. हालांकि इससे पूरा काम नहीं हो पाएगा. लंबे समय से खिलाड़ी एक दूसरे से मिले भी नहीं है, यही कारण है कि टीमें जल्द प्रैक्टिस कैंप शुरू करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें ः ICC ने शुरू की क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानिए कौन कौन सी टीमें खेलेंगी और क्या होगा फॉर्मेट
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक एमएस धोनी और उनकी पूरी टीम अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई पहुंच जाएगी. वहीं, अन्य सात टीमें अगस्त के तीसरे सप्ताह में यूएई के लिए रवाना होंगी. सीएसके के टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनके खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से घर पर हैं और उन्हें लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट से तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय चाहिए. इसबार के आईपीएल में सभी की निगाहें धोनी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी पर टिकी हैं. एमएस ने लगभग एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं. आईपीएल के आयोजन को लेकर तारीखों का एलान हो गया है, लेकिन अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. यह दूसरा मौका होगा जब आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा. इससे पहले साल 2014 में आईपीएल के सातवें सीजन के आधे मैच यहां पर खेले गए थे. भारत में आम चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने ये फैसला किया था.
यह भी पढ़ें ः ENGvPAK : कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम क्यों गई इंग्लैंड, ये रहा जवाब
आपको याद होगा कि जब 29 मार्च से आईपीएल शुरू होना था, तब भी चेन्नई सुपरकिंग्स का ही कैंप सबसे पहले शुरू हुआ था, उसमें धोनी पहुंचे भी थे और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी, लेकिन इसी बीच महामारी बढ़ गई और सब कुछ बंद हो गया था. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पहले CSK ने चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था. इस कैंप में महेन्द्र सिंह धोनी, पीयूष चावला और सुरेश रैना जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कैंप के दौरान धोनी ने कुछ बड़े छक्के लगाए थे, लेकिन कोरोना के कारण चार महीनों से क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं.
यह भी पढ़ें ः BCCI से इस बात से नाराज है युवराज सिंह, जानिए क्या दुख किया बयां
इस बीच सीएसके कप्तान तो नहीं, लेकिन उप कप्तान सुरेश रैना ने जरूर अच्छी बात कही है. गल्फ न्यूज से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि 2014 में तीन हफ्ते वहां खेलने के बाद उनके पास UAE का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कि मैंने वहां पर कुछ इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. हमें वहां रुकने और यात्रा करने संबंधी कोई दिक्कत नहीं है तो खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए ज़्यादा समय मिलेगा. 2014 में वहां काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी और इस साल भी ऐसा होने की उम्मीद है.
Source : Sports Desk