लगातार 8वीं बार IPL के पहले मैच में हारी है मुंबई

लगातार सातवीं बार है कि सीजन के पहले मैच में मुंबई को हार मिली हो. सात में से दो बार तो उसे चेन्नई ने ही हराया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
CSK MI IPL

लगातार 8वीं बार आईपीएल का पहला मैच हारी मुंबई इंडियंस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आईपीएल (IPL 2020) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को माना जाता है, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम ने चार खिताब जीते हैं. रविवार से शुरू हुए लीग के 13वें सीजन में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई को हालांकि असफल शुरुआत मिली और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे पांच विकेट से हरा दिया. ये मुंबई के लिए कोई नई बात नहीं है, बल्कि लगातार सातवीं बार है कि सीजन के पहले मैच में मुंबई को हार मिली हो. सात में से दो बार तो उसे चेन्नई ने ही हराया है.

यह भी पढ़ेंः CSK ने किया जीत से आगाज, पांच विकेट से जीता मैच

2013 से शुरू हुआ सिलसिला
2013 से यह सिलसिला शुरू हुआ और 2020 तक बदस्तूर जारी है. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था. 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी.

यह भी पढ़ेंः 436 दिन बाद धोनी की वापसी, बदले हुए अंदाज में आए नजर

सुपरजाइंट्स ने दो बार लगातार हराया
2016 में राइजिंगपुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी. अगले साल भी सुपरजाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था. 2018 में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ेंः इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020: रोहित ने पहले मैच में किया निराश, 7 महीनों बाद खेला था मैच

इस बार भी नहीं बदली कहानी
2020 में भी कहानी नहीं बदली. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने फिर मुंबई को सीजन की शुरुआत जीत से नहीं करने दी. ये हालांकि नहीं भूलना चाहिए की इन सात साल में ही मुंबई ने चार खिताब जीते हैं. वह पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी और फिर 2015, 2017, 2019 में भी आईपीएल जीती.

jasprit bumrah MS Dhoni mumbai-indians chennai-super-kings. ipl-updates 13वां-सम्मेलन hitman-rohit-sharma ipl-2020 एमपी-उपचुनाव-2020 रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस Defeat AbuDhabi चैन्नई सुपर किंग्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment