Advertisment

IPL 2020 : नीलामी 19 को, 971 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें कहां से कितने खिलाड़ी शामिल

आईपीएल (IPL 2020) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) अगले साल मार्च अप्रैल में होना है, हालांकि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सबसे पहले आईपीएल (IPL 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction) होगी

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IPL 2020 : नीलामी 19 को, 971 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें कहां से कितने खिलाड़ी शामिल

आईपीएल ऑक्‍शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल (IPL 2020) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) अगले साल मार्च अप्रैल में होना है, हालांकि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सबसे पहले आईपीएल (IPL 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction) होगी, इसके लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में होगी. अब तक आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब नीलामी कोलकाता (IPL Auction in Kolkata) में होगी. इससे पहले के सभी आईपीएल के लिए ऑक्‍शन बेंगलुरु में होता आया है. यह वही शहर है, जो कोलकाता नाईट राइडर्स का अपना घर है, यानी शाहरुख खान की टीम का अपना घर. साथ ही बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का भी यह अपना घर है. वे भी यही के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें ः लिएंडर पेस ने दिए बड़े संकेत, बोले- मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए

आईपीएल के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी, जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं. आईपीएल खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म हो गई. अब फ्रेंचाइजी के पास अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची देने के लिए नौ दिसंबर तक का समय है जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी में जाएंगे. पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान (19), आस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज(34) और जिम्बाब्वे (तीन) के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. 

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया को आस्‍ट्रेलिया में सिर्फ एक ही टीम हरा सकती है, माइकल वॉन ने बताया उसका नाम

इस साल यानी 2019 में हर टीम को 82 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो अगले साल के लिए बढ़कर 85 करोड़ हो जाएंगे. साथ ही हर टीम के पास तीन करोड़ रुपये अतिरिक्‍त भी होंगे. दिल्‍ली कैपिटल के पास इस बार सबसे ज्‍यादा 7.7 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास 7.15 करोड़ रुपये हैं. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 6.05 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, जो टीम इस बार की नीलामी में खर्च कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 48 रन से हराया, 2-0 से क्लीनस्वीप किया

इस बार दिल्‍ली के पास अपनी टीम बनाने के लिए ज्‍यादा राशि होगी. दिल्‍ली कैपिटल (Delhi Capitals) के पास 8.2 करोड़ रुपये होंगे. राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के पास 7.15, कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पास 6.05, सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पास 5.3 करोड़, किंग्‍स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के पास 3.7 करोड़, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings)के पास 3.2 करोड़, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास 3.05 करोड़ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास 1.8 करोड़ रुपये होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम रही है और इस बार भी उसके पास ज्‍यादा पैसे नहीं हैं. ऐसे में पहले वाले खिलाड़ियों के साथ ही इस बार भी टीम को मैदान में उतरना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें ः मिशन अंडर-19 विश्व कप के लिए जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जानिए

मुंबई इंडियंस अब तक सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्‍जा कर चुका है. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2013, 2015, 2017, 2019 में ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने तीन बार साल 2010, 2011, 2018 में खिताब जीता है. कोलकाता नाईट राइडर्स साल 2012, 2014 में ट्रॉफी जीत चुकी है. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने साल 2008 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में एक एक बार खिताब जीता है. वहीं दिल्‍ली कैपिटल, किंग्‍स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार खेलने के बाद भी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं.

किस देश से कितने खिलाड़ी 

अफगानिस्तान 19
आस्ट्रेलिया  55
बांग्लादेश  06 
इंग्लैंड  22 
नीदरलैंड  01 
न्यूजीलैंड   24
दक्षिण अफ्रीका 54
श्रीलंका  39
अमेरिका  01
वेस्टइंडीज  34 
जिम्बाब्वे  03

(इनपुट भाषा)

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 Indian Premier League 2020 Ipl 2020 Auction Ipl 2020 Auction Date Ipl 2020 Auction Time
Advertisment
Advertisment