इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अभी तक काफी शानदार मैच देखने को मिले हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक कुल 4 सुपरओवर हो चुके हैं. जबकि पंजाब और मुंबई का एक मैच तो ऐसा भी रहा, जिसमें एक नहीं बल्कि दो सुपरओवर खेले गए. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये ऐसा पहला मैच था, जब मैच का नतीजा पाने के लिए टीमों ने दो सुपरओवर खेले. शनिवार को किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के साथ ही IPL 2020 के 43 मैच पूरे हो गए हैं. आईपीएल में 43 मैच के बाद ऑरेंज कैप अभी भी केएल राहुल के पास ही सुरक्षित है तो वहीं पर्पल कैप भी अभी तक कगीसो रबाडा के पास ही पड़ी है.
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK, LIVE: बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट
Orange Cap
किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में खेले गए 11 मैचों की 11 पारियों में 63 की औसत और 133.41 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल लंबे समय से लगातार पहले स्थान पर चल रहे हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में केएल राहुल 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 132 रन है. ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन 11 मैचों की 11 पारियों में 58.87 की औसत और 148.11 की स्ट्राइक रेट से 471 रन बना चुके हैं और केएल राहुल से सिर्फ 96 रन पीछे हैं.
ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और रवि शास्त्री जा रहे हैं यूएई, जानिए क्यों
Purple Cap
आईपीएल के 13वें सीजन में पर्पल कैप की रेस भी अभी तक काफी बेरंग दिख रही है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा लंबे समय से रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं. रबाडा के अलावा कोई भी दूसरा गेंदबाज इस रेस में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. आईपीएल के 13वें सीजन में रबाडा के नाम 11 मैचों की 11 पारियों में 23 विकेट दर्ज हैं. सीजन में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 24 पर 4 है. पर्पल कैप की रेस में कगीसो रबाडा के बाद दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में बुमराह के नाम 10 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं. रेस में रबाडा को पछाड़ने के लिए बुमराह को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
Source : News Nation Bureau