IPL 2020 : प्रियम गर्ग बोले, लक्ष्मण ने पहले ही दिन बोल दिया था फ्री फील

प्रियम गर्ग अपने पहले आईपीएल का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. वह इसे एक शानदार मौके के तौर पर देख रहे हैं और कोशिश में हैं कि वह इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठा सकें.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
priyam garg

priyam garg ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

अपना पहला आईपीएल खेल रहे युवा बल्लेबाज और भारत को अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) के फाइनल में पहुंचान वाले कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ पहला नेट सेशन कर रहे थे, तब टीम के मेंटॉर और भारतीय टीम के कलात्‍मक बल्‍लेबाज रहे वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman) ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था फील फ्री. प्रियम गर्ग अपने पहले आईपीएल का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. वह इसे एक शानदार मौके के तौर पर देख रहे हैं और कोशिश में हैं कि वह इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठा सकें.

यह भी पढ़ें ः स्‍टीव स्मिथ का दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध , कनकशन टेस्ट होगा

प्रियम गर्ग ने यूएई से आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए कहा कि मेरी लक्ष्मण सर से काफी बात होती है. जब हमारा पहला नेट सेशन था तब मेरी उनसे काफी बात हुई. वो यही बोल रहे थे कि फील फ्री. कभी भी ऐसा महसूस नहीं करना कि आपका पहला आईपीएल है, आप जो सामान्य रूप से करते हो वही करो. जो भी जरूरत है हमसे आकर बात कीजिए, हम आपकी मदद करेंगे. उन्होंने अपना अनुभव भी मेरे साथ शेयर किया. वो लगातार मुझसे बात कर रहे हैं जिससे मुझे अच्छा लगता है. बल्लेबाजी के पहुलओं पर लक्ष्मण ने क्या सलाह दी? इस सवाल के जवाब में प्रियम ने कहा कि उन्होंने कहा कि तकनीक में आपकी कमी नहीं है. अब यह मानसिकता का खेल है. क्योंकि आप जितना ऊपर जाओगो वहां मानिसकता का ही खेल होगा. इसलिए आप अपनी मानसिकता को कैसे स्तर के हिसाब से ढलते हो, वो जरूरी है.

यह भी पढ़ें ः LPL 2020 : मुनाफ पटेल, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी नीलामी की दौड़ में

कोविड-19 के कारण आईपीएल को यूएई में कराया जा रहा है और इसी कारण स्टेडियम में प्रशंसक नहीं होंगे. प्रियम से जब पूछा गया कि क्या वो अपने पहले आईपीएल में प्रशंसकों के न होने से निराश हैं? 19 साल के खिलाड़ी प्रियम गर्ग ने कहा कि मुझे किसी तरह का पछतावा नहीं है कि मैं अपना पहला आईपीएल बिना प्रशंसकों के खेलूंगा. मेरे लिए यह मौका है कि मैं अपना पहला आईपीएल खेल रहा हूं. मेरे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता कि प्रशंसक हैं या नहीं हैं. मेरे लिए मायने रखता है कि मैं कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं, अपने आप को प्रेरित रख सकता हूं और अपने सीनियर से कैसे सीख सकता हूं, यह ज्यादा जरूरी है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : RCB के कप्‍तान विराट कोहली खुश, टीम के लिए बोले...

खिलाड़ी कोविड ब्रेक के बाद लंबे अरसे बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. प्रियम ने कहा कि दो से तीन सप्ताह खिलाड़ी को अपनी लय में लौटने के लिए काफी हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए मुश्किल होगा. क्योंकि लगातार खेलने से खिलाड़ी लय मे रहता है और सभी क्रिकेट खेल ही रहे थे. फिर पांच-छह महीने घर पर रहे. आप मैच नहीं खेले, अभ्यास नहीं किया सिर्फ ट्रेनिंग, फिटनेस पर ही ध्यान दिया. मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी को लय में आने के लिए एक या दो सप्ताह काफी हैं, हां तेज गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. यूएई में पिचें भारत की तुलना में थोड़ी धीमी होती है और ऐसे में बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है लेकिन प्रियम ने कहा कि काफी दिन अभ्यास करने के बाद वे पिचों के आदी हो गए हैं इसलिए समस्या नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि हम यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं और हम अब पिचों के आदी हो गए हैं. हां, अगर आपके पास समय नहीं होता और आप पहली बार खेल रहे हो तो परेशानी होगी लेकिन जब आप तीन से चार सप्ताह अभ्यास कर चुके हो, पिचों के आदि हो चुके हो तो खिलाड़ियों के लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कारगर साबित होगी केएल राहुल और अनिल कुंबले की जोड़ी!

टीम के कप्तान डेविड वार्नर अभी तक टीम के साथ जुड़े नहीं हैं. वह इंग्लैंड में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. प्रियम ने कहा कि कप्तान के न होने से अभ्यास में ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि टीम के पास मजबूत और अनुभवी कोचिंग स्टाफ है. उन्होंने कहा कि अभ्यास में अहम रोल कोचिंग स्टाफ का रहता है. हमारे पास काफी अच्छे कोच हैं, ट्रेवर बेलिस सर हैं, लक्ष्मण सर हैं, हैडिन सर हैं, फिल्डिंग कोच बीजू सर हैं इन सभी के रहते अभ्यास, ट्रेनिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है. सब कुछ अच्छे से हो रहा है.

Source : IANS

srh ipl-2020 VVS laxman Priyam Garg IPL 2020 Sunrisers Hyderabad Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment