IPL 2020 Update : आईपीएल को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक आईसीसी (ICC) ने T20 विश्व कप (T20 World Cup) को रद करने या फिर टालने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को होने वाली बैठक में आईसीसी विश्व कप को लेकर आखिरी फैसला लेगा और फैसला वहीं होगा जो क्रिकेट फैंस चाहते हैं. यानी T20 विश्व कप (T20 World Cup) या तो रद कर दिया जाएगा या फिर उसे आगे के लिए बढ़ा दिया जाएगा. इसके साथ ही आईपीएल (IPL 13) के रास्ते में आ रही एक और रुकावट खत्म हो जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) की अभी तक की जो योजना पता चली है, उसे में बताया गया है कि आईपीएल का पहला मैच 26 सितंबर को खेला जा सकता है, वहीं इसका फाइनल आठ नवंबर को हो सकता है. हालांकि इस शेड्यूल के बारे में बीसीसीआई की ओर से न तो ऐलान किया गया है और न ही किसी टीम ने इस तरह की बात की है. लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई इसी शेड्यूल पर काम कर रहा है. लेकिन अब पता चला है कि आईपीएल का ब्रॉडकास्टर यानी स्टार स्पोर्ट्स खुश नहीं है. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स चाहता है कि इसे कम से कम एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया जाए.
यह भी पढ़ें ः सितंबर में आस्ट्रेलिया टीम करेगी इंग्लैंड का दौरा, फिर IPL 2020 में कैसे खेलेंगे!
दरअसल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की कोशिश है कि आईपीएल 13 को कम से कम दिवाली तक चलाया जाए और उसी के आसपास फाइनल खेला जाए. आपाको बता दें कि इस साल दिवाली 14 नवंबर की है और उस दिन शनिवार भी है, जो फाइनल के लिए अच्छा दिन हो सकता है. इसके पीछे जो कारण सामने आ रहा है, वह यह है कि दिवाली के आसपास कंपनियां भारी संख्या में विज्ञापन जारी करती हैं, ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स इसी का फायदा उठाने की कोशिश में है. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि बीसीसीआई जिस शेड्यूल पर काम कर रहा है, उसमें दोपहर वाले मैचों की दर्शका संख्या कम हो सकती है. इसलिए रेटिंग भी कम आएगी. स्टार स्पोर्ट्स यह भी नहीं चाहता है. इसलिए भी इसे आगे बढ़ाने के साथ साथ दिन भी बढ़ाने की बात की जा रही है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : इस बार हो सकता है अभी तक का सबसे छोटा IPL, जानिए संभावनाएं
हालांकि आपको बता दे कि बीसीसीआई को पता है कि आईपीएल के तुरंत बाद भारत को आस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है, इसलिए इसे नवंबर के पहले सप्ताह में खत्म कर खिलाड़ी कुछ दिन आराम कर लें, उसके बाद सभी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया चले जाएं, बीसीसीआई यही सोचकर आईपीएल का शेड्यूल तैयार कर रहा है. हालांकि इस बीच खबर यह भी है कि हो सकता है कि इस बार का आईपीएल अब तक का सबसे छोटा आईपीएल हो. क्योंकि यह यूएई में होने जा रहा है. अभी तक जब भी विदेश में आईपीएल हुआ है, वह कम दिन का ही हआ है. इससे पहले सबसे छोटा आईपीएल 2009 में ही हुआ था, जब दक्षिण अफ्रीका में मैच हुए थे. उस साल पूरा आईपीएल 37 दिन में ही निपट गया था. यानी इससे छोटा आईपीएल अभी तक कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार शायद यह रिकार्ड टूट जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार का आईपीएल 18 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चल सकता है, यानी पूरा टूर्नामेंट 28 दिन में ही खत्म हो जाएगा. हालांकि आपको फिर से याद दिला दें कि यह सारी बातें मीडिया रिपोर्ट या फिर सूत्रों के हवाले से ही आ रही हैं. बीसीसीआई ने तो अभी तक आईपीएल का ही ऐलान नहीं किया है तो फिर शेड्यूल और दिन की बात तो दूर की है. लेकिन पूरी संभावना है कि इसी के आसपास आईपीएल शुरू होगा और सबसे छोटा आईपीएल हो सकता है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 की आज खुल सकती है खिड़की, ICC की बैठक कुछ ही देर बाद, जानिए हर डिटेल
आपको बता दें कि साल 2008 में पहला आईपीएल खेला गया था, जो पूरे 45 दिन यानी डेढ़ महीने तक चलेगा. इसके बाद साल 2009 का आईपीएल मात्र 37 दिन का ही हुआ था, जैसा ही हमने पहले ही बताया कि यह दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और यह अब तक सबसे छोटा आईपीएल था. उसके बाद साल 2010 में फिर आईपीएल का पूरा रोमांच देखने को मिला और यह 45 दिन तक चला. इसके बाद साल 2011 में तो सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आईपीएल 51 दिन तक पहुंच गया था, यानी क्रिकेट की भाषा में कहें तो आईपीए ने साल 2011 में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद साल 2012 ये बढ़कर 54 दिन तक का हो गया था. इसके बाद साल 2013 में आईपीएल फिर 54 दिन तक ही चला था. इसके बाद फिर बदलाव आया साल 2014 में जब यूएई और भारत में आईपीएल हुआ, इसलिए यह घटकर 47 दिन का हो गया था. इसके बाद साल 2015 में 47 दिन, साल 2016 में 51 दिन और साल 2017 में 47 दिन तक आईपीएल चला था. इसके बाद की बात करें तो साल 2018 में 51 दिन और साल 2019 में 51 दिन तक चला था. यानी हर बार करीब एक से डेढ़ महीने तक आईपीएल का रोमांच हमें देखने के लिए मिलता रहा है, लेकिन इस बार शायद पहली बार होगा, जब आईपीएल एक महीने से भी कम का हो जाएगा. इस बार भी जब मार्च में आईपीएल होना था, तब भी ये काफी लंबा होने वाला था. पिछली बार 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच होना था, इसके बाद लगातर मैच होने के बाद 24 मई को फाइनल खेला जाना था. यानी करीब करीब दो महीने का आईपीएल होना था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. तब आईपीएल का पूरा रोमांच लाने की तैयारी बीसीसीआई ने कर ली थी, लेकिन इस बार अब बीसीसीआई को किसी भी तरीके से केवल कराने की जल्दी है. इसलिए पूरी संभावना है कि यह एक महीने से भी कम हो सकता है.
Source : Sports Desk