कुछ ही दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है. यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में शामिल होने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं और मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड्स लेकर आए हैं. आज हम आपको इस वीडियो में उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें- स्वीडन क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए जोंटी रोड्स
जैसे-जैसे आईपीएल की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे खिलाड़ियों और करोड़ों क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. सीपीएल खत्म होने के बाद अब कैरेबियाई खिलाड़ी भी जल्द ही यूएई पहुंचकर अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे.
5. ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो साल 2015 में खेले गए आईपीएल के 8वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. ब्रावो ने इस सीजन में 17 मैच खेले थे और 26 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ उन्होंने इस सीजन के पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया था. इस सीजन में ब्रावो का बेस्ट बॉलिंग फिगर 22 पर 3 रहा था.
4. भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी और सबसे भरोसेमंद गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन का पर्पल कैप अपने नाम किया था. भुवी ने इस सीजन में 14 मैच खेले थे और सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 10 में भुवनेश्वर का बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 पर 5 था.
3. जेम्स फॉकनर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने साल 2013 में खेले गए 6ठे सीजन में खेले गए 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे. फॉकनर ने इस सीजन में दो बार 5-5 विकेट झटके थे. इस साल उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 पर 5 था. हालांकि, 28 विकेट के बावजूद वे पर्पल कैप नहीं जीत पाए थे क्योंकि इसी साल ब्रावो ने 32 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था.
2. लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार लसिथ मलिंगा ने साल 2011 में खेले गए आईपीएल के चौथे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. इस सीजन उन्होंने 16 मैच खेले थे और सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. आईपीएल के चौथे सीजन में मलिंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 13 पर 5 था.
1. ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे. आईपीएल में ब्रावो के अलावा किसी भी गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं लिए हैं. ब्रावो ने इस सीजन में 18 मैच खेले थे और 32 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ उन्होंने इस सीजन का पर्पल कैप भी अपने नाम किया था. इस सीजन में ब्रावो का बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 पर 4 रहा था. बताते चलें कि आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले ब्रावो एकमात्र गेंदबाज हैं.
Source : News Nation Bureau