IPL 2020 : आस्‍ट्रेलिया छोड़ आईपीएल 13 में खेलने की तैयारी में यह दिग्‍गज क्रिकेटर

आईसीसी ने जब से T20 विश्‍व कप को रद किया है, जब से आईपीएल 2020 की संभावनाएं तेज हो गई हैं. अब यह करीब करीब पक्‍का हो गया है कि इसी साल आईपीएल 13 होगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
josh Hazlewood

josh Hazlewood ( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

आईसीसी (ICC) ने जब से T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) को रद किया है, जब से आईपीएल 2020 (IPL 2020) की संभावनाएं तेज हो गई हैं. अब यह करीब करीब पक्‍का हो गया है कि इसी साल आईपीएल 13 (IPL 13) होगा. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आईपीएल होगा कहां, लेकिन पूरी संभावना है कि आईपीएल अक्‍टूबर नवंबर में यूएई (IPL in UAE) में होगा. इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी तो आईपीएल की तैयारी कर ही रहे हैं, वहीं विदेशी खिलाड़ी भी जोश में आ गए हैं. एक आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तो यहां तक कह दिया है कि वे अपना घरेलू क्रिकेट छोड़कर आईपीएल में खेलना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें ः अब तीन साल तक हर साल होगा विश्‍व कप क्रिकेट, दो विश्‍व कप भारत में, जानिए कैसे

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वे आस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना पसंद करेंगे, क्योंकि यह लीग औसत खिलाड़ियों को काफी बेहतर बनाने में सफल रही है. कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है और जोश हेजलवुड ने भी माना कि आईपीएल का संचालन करने वालों के लिए आयोजन की संभावना तलाशना कठिन निर्णय तरह होगा. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि अभी कई चीजों का एक साथ आना बाकी हैं लेकिन आईपीएल कई खिलाड़ियों के जीवन में साल का अहम हिस्सा है. यह बिग बैश के साथ शायद दुनिया की सबसे मुश्किल T20 प्रतियोगिता हैं. आप इसमें टी20 क्रिकेट खेलने के बारे में काफी कुछ सीखते हैं.
जोश हेजलवुड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, आप ने देखा होगा कि लोग इससे बेहतर खिलाड़ी बनते हैं. इसलिए इसमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं. ऐसे में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारी के तहत कुछ मैचों के लिए न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना छोड़ सकते हैं. यह मुश्किल लेकिन व्यक्तिगत निर्णय होगा.

यह भी पढ़ें ः ICC T20 विश्‍व कप रद, लेकिन 2021 का T20 विश्व कप कहां होगा, इसको लेकर फंस गया पेंच

आपको बता दें कि इससे पहले जोश हेजलवुड ने भारतीय उप कप्‍तान और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी. हाल ही में जोश हेजलवुड ने स्टार स्पोटर्स के शो पर रोहित शर्मा के मजबूत पहलू पर बात करते हुए कहा था कि कई मजबूत पहलू हैं. मुझे लगता है कि वह जिस आसानी से खेलते हैं, खासकर बैक ऑफ लैंग्थ गेंद को, थोड़ी सी छोटी डालो वो आसानी से उस गेंद को मार देते हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जहां वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं. उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है. हेजलवुड से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज को इस आसानी से खेलता देख गेंदबाज को चिढ़ होती है तो उन्होंने कहा, जाहिर सी बात है. हमारे समय के जो बल्लेबाज हैं उनको गेंदबाजी करना परेशानी वाला है.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

ipl-2020 ipl-13 Josh Hazlewood
Advertisment
Advertisment
Advertisment