IPL 2020 से पहले ही मुंबई इंडियंस (MI) बनी नंबर वन टीम

आईपीएल 2020 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब से ठीक नौ दिन बाद ही 19 सितंबर को आईपीएल 13 का पहला मैच शुरू हो जाएगा. पहला मैच पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
mumbai indian logo

mumbai indian instagram followers( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

IPL 2020 : आईपीएल 2020 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब से ठीक नौ दिन बाद ही 19 सितंबर को आईपीएल 13 (IPL 13) का पहला मैच शुरू हो जाएगा. पहला मैच पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. मुंबई इंडियंस ने चार बार और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने तीन बार अब तक आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्‍जा किया है. अब तक खेले गए 12 आईपीएल की यही दो टीमें सबसे बड़ी चैंपियन हैं. इस बार भी इन्हीं दो टीमों पर सबसे ज्‍यादा दांव लग रहा है. लेकिन आईपीएल से पहले ही एक मामले में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आगे निकल गई है. यहां उसने अपनी मुख्‍य प्रतिद्ंदी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल टीमों में वैसे तो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम सबसे ज्‍यादा लोकप्रिया है, लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने उसे पीछे छोड़ दिया है. 

यह भी पढ़ें ः VIDEO IPL 2020 : रोहित शर्मा ने लगाया इतना लंबा छक्‍का, चलती बस पर गिरी गेंद

आईपीएल के पहले मैच से ठीक पहले मुंबई इंडियंस की टीम इंस्‍टाग्राम पर पांच मिलियन फॉलोअर वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस से ज्‍यादा इस्‍टाग्राम पर फालोअर और किसी भी टीम के पास नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के इस्‍टाग्राम पर अब तक 10,436 पोस्‍ट किए गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स है. इंस्‍टाग्राम पर सीएसके के 4.8 मिलियन फालोअर हैं. यानी आईपीएल की सबसे बड़ी चैंपियन टीमों ने यहां भी अपना सिक्‍का जमा रखा है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Update : दीपक चाहर कोरोना जांच में नेगेटिव, टीम होटल में लौटे

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भले अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन लोकप्रियता के मामले में यह टीम भी बहुत ज्‍यादा पीछे नहीं है. आरसीबी के इंस्‍टाग्राम पर फालोअर्स की संख्‍या चार मिलियन से कुछ ज्‍यादा ही है और वे इस मामले में तीसरे नंबर पर है. बड़े खिलाड़ियों और कप्‍तानों की बात करें तो विराट कोहली अकेले ऐसे कप्‍तान हैं जो पहले आईपीएल से खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक वे एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके हैं. हालांकि इस बार यूएई में बदली परिस्‍थितियों में कई दिग्‍गज अंदाजा लगा रहे हैं कि विराट कोहली की टीम इस बार वह काम कर जाएगी, जो टीम अभी तक नहीं कर सकी है, वैसे विराट कोहली की टीम हर बार मुख्‍य दावेदार मानी जाती है, लेकिन जब टीम मैदान पर उतरती है तो टॉय टॉय फिस्‍स हो जाती है. अब इस बार देखना दिलचस्‍प होगा कि विराट कोहली क्‍या कुछ करते हैं.
विराट कोहली की टीम के फालोअर्स चार मिलियन से कुछ ज्‍यादा हैं, लेकिन इसके बाद बाकी सभी टीमों के फॉलोअर्स दो मिलियन को भी क्रॉस नहीं कर पाए हैं. कोलकाता नाइटराइडरर्स के फालोअर्स 1.7 मिलियन हैं, यानी दो मिलियन से कुछ कम. सबसे बड़ी बात यह है कि मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बाद सबसे ज्‍यादा बार केकेआर ने ही आईपीएल की ट्रॉफी दो बार जीती है. इस टीम की कप्‍तानी खुद सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं, इस टीम के मालिक भी किंग खान शाहरुख खान हैं, इसके बाद भी इस टीम के फॉलोअर इतने कम हैं.

यह भी पढ़ें ः युवराज सिंह की वापसी पर आज हो सकता है फैसला, जानिए क्‍या है अपडेट

केकेआर के बाद नंबर आता है एक और आईपीएल की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद का. हैदराबाद की टीम भी एक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है, लेकिन इसके फालोअर्स भी 1.5 मिलियन हैं. इसके बाद नंबर आता है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का, जिसके फॉलोअर्स 1.4 हैं, वहीं किंग्‍स इलेवन पंजाब के फॉलोअर्स भी 1.4 मिलियन ही हैं. इस लिस्‍ट में सबसे नीचे राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम है, जिसके फालोअर्स एक मिलियन को पार कर गए हैं. मजेदार बात यह है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल के पहले सीजन की विजेता थी, लेकिन इस मामले में वह सबसे नीचे है. आईपीएल के पहले सीजन को छोड़ दिया जाए, तो बाकी बाद के आईपीएल में उस तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रही है, जैसे प्रदर्शन की उम्‍मीद इस टीम से की जाती है.

Source : Sports Desk

MS Dhoni mi mumbai-indians csk hitman-rohit-sharma ipl-2020 latest IPL news chennai superkings
Advertisment
Advertisment
Advertisment