IPL 2020 के मैच का बदल गया है वक्‍त, नोट कीजिए नहीं तो छूट जाएगा

भारत में जब मैच होते थे, तब शाम के मैच आठ बजे से होते थे, वहीं जिस दिन दो मैच होते थे, उसमें दिन वाला मैच चार बजे से होता था. लेकिन यूएई में आईपीएल होने के कारण समय में बदलाव कर दिया गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl cskmi

IPL Match Time( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL 2020 Match Time MIvsCSK : आईपीएल 2020 अब शुरू होने वाला है. मंच तैयार है, टीमें तैयार हैं, बस इंतजार है तो 19 सितंबर का जिस दिन आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर दिन शनिवार को खेला जाएगा. आईपीएल का पहला मैच उन दो टीमों के बीच होगा, जो पिछले साल यानी 2019 में फाइनल खेला गया था. आईपीएल 2019 में आईपीएल का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai SuperKings) के बीच खेला गया था. तब मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था. अब एक बार फिर ये दोनों चैंपियन टीमें आईपीएल 13 (IPL 13) के पहले ही मैच में आमने सामने होंगी. पहले मैच में एक तरफ एमएस धोनी (MS Dhoni) होंगे तो दूसरी ओर हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. ये दोनों आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हैं. रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं, वहीं एमएस धोनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. अब इस बार इन दोनों ही टीमों में से कोई आईपीएल जीतेगा या फिर हमें कोई नया चैंपियन मिलेगा, यह देखना दिलचस्‍प होगा. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : मुंबई और चेन्‍नई में कौन पड़ेगा भारी, गौतम गंभीर ने बताया

इस बार आईपीएल भारत में न होकर यूएई में हो रहा है. कोरोना वायरस के कारण भारत में आईपीएल के मैच हो पाना संभव नहीं था, इसलिए इसे यूएई ले जाना पड़ा. पहले आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन पहले इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया और उसके बाद अनिश्‍चितकाल के लिए टाल दिया गया था. अब सब कुछ तय है. भारत में जब मैच होते थे, तब शाम के मैच आठ बजे से होते थे, वहीं जिस दिन दो मैच होते थे, उसमें दिन वाला मैच चार बजे से होता था. लेकिन यूएई में आईपीएल होने के कारण समय में बदलाव कर दिया गया है. अब शाम के मैच साढ़े सात बजे से होंगे, वहीं इससे पहले सात बजे टॉस होगा. जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा. इससे पहले शाम तीन बजे टॉस होगा. इसलिए अगर आप पुराने वक्‍त पर मैच देखने के लिए टीवी खोलेंगे तो आपका मैच छूट जाएगा. इसलिए आईपीएल के मैचों का वक्‍त नोट कर लीजिए.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर सौरव गांगुली करेंगे आखिरी फैसला

खास बात यह भी है कि इस साल कुल 10 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले होंगे. सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला डबल हेडर मैच तीन अक्टूबर को होगा. इस दिन पहला मैच आबुधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दिन का दूसरा मैच शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. चार तारीख को भी दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच शारजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. दूसरा मैच दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और एक नवंबर को खेले जाएंगे. आईपीएल के सारे मैच इस साल तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होगा. दुबई में 24 मैच होंगे. अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे.

Source : Pankaj Mishra

mi mumbai-indians csk chennai-super-kings. ipl-2020 ipl update ipl match live ipl live streamming ipl match live 13
Advertisment
Advertisment
Advertisment