IPL 2020 : आईपीएल 2020 का पहला मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लंबे अर्से के इंतजार के बाद अब आईपीएल (IPL) का मंच तैयार है और 19 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा. पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा, जब शाम सात बजे टॉस होगा और साढ़े सात बजे आईपीएल 13 की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस बीच सब कुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खास तौर पर कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. पिछले दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के दो खिलाड़ी और कुछ स्टॉफ मैंबर्स कोरोना पॉजिटिव आए थे, उसके बाद से भी को नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई (BCCI) ऐसा कुछ भी नहीं देखना चाहती, जिससे आईपीएल के लंबे आयोजन में कोई खलल पड़े.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : RCB के कप्तान विराट कोहली की क्या होगी प्लेइंग इलेवन, जानिए यहां
आईपीएल के लिए टीम जब यूएई में मैचों के लिए होटल से स्टेडियम में जाएंगी तो उनके साथ वही लोग होंगे जो टीम होटल के बायो बबल में शामिल होंगे, जिनमें दो वेटर्स शामिल होंगे. हर टीम दो बसों में सफर करेंगी. भारत में टीम एक ही बस में सफर करती थीं. मैच में जो अधिकारी शामिल होंगे वो भी इसी बबल में रहेंगे. यूएई से एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि टीम मैच वाले दिन जब होटल से स्टेडियम के लिए जाएगी तो दो बसों में सिर्फ 17 खिलाड़ी और 12 कोचिंग/सपोर्ट स्टाफ ले जा सकेगी. इसके अलावा दो वेटर्स और दो लॉजिस्टीक से जुड़े लोग. जो लोग टीम होटल में बबल का हिस्सा होंगे वही लोग टीम के साथ सफर कर सकेंगे. आप यहां बस की सिर्फ 50 फीसदी क्षमता की ही उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर अब आया ये बड़ा अपडेट
उन्होंने कहा कि अबू धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल से जुड़े हर शख्स चाहे वो भारतीय हो या किसी और राष्ट्रीयता का, उन्हें हर छठे दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. इन लोगों में स्टेडियम स्टाफ, पिच/ग्राउंड स्टाफ और टूर्नामेंट से जुड़े बाकी लोग हैं. यूएई में, खासकर अबू धाबी में कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल्स काफी सख्त हैं और आईपीएल टीमों को भी इनको मानना होगा. यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 13 लोग कोविड पॉजिटिव निकले थे और फिर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के फिजियोथैरेपिस्ट का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद से हालांकि कोई और मामला सामने नहीं आया है. कोविड-19 के कारण ही आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इसी कारण स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे. आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
Source : IANS/News Nation Bureau