IPL 2020 : vivo ही नहीं IPL 13 से ओप्‍पो की भी छुट्टी, जानिए डिटेल

आईपीएल 2020 की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालांकि इस बीच चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से पीछे हटने के बाद बीसीसीआई किे लिए कुछ मुश्‍किलें आई हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
oppo

oppo ओप्‍पो ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

IPL 2020 Update : आईपीएल 2020 की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालांकि इस बीच चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) के आईपीएल (IPL 2020) के टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से पीछे हटने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के लिए कुछ मुश्‍किलें आई हैं, लेकिन इस रेस में कई कंपनियां अब शामिल हो चुकी हैं. ऐसे में उम्‍मीद है कि बीसीसीआई को आईपीएल 13 (IPL 13) के लिए जल्‍द ही नया स्‍पॉन्‍सर मिल जाएगा. एक तरफ मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo IPL) की तो आईपीएल से छुट्टी हो ही चुकी है, वहीं साथ ही दूसरी मोबाइल कंपनी ओप्‍पो के विज्ञापन भी आईपीएल के मैचों के दौरान नहीं दिखाई देंगे. वीवो और ओप्‍पो (oppo) के अलावा कई चीनी कंपिनयों के विज्ञापन टीवी और डिजिटल प्‍लेटफार्म पर नहीं दिखाई देंगे. यह सब कुछ भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बाद होता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात यह भी है कि पिछले साल यानी आईपीएल 2019 में वीवो और ओप्‍पो ने आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विज्ञापन दिया था और ये दोनों कंपनियां सबसे ज्‍यादा विज्ञापन देने वालों की टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल थीं. 

यह भी पढ़ें ः धोनी की बेटी की गोद में ये किसका बच्‍चा, साक्षी को मिलने लगी बधाई!

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो और ओप्‍पो ने पिछले साल आईपीएल के लिए करीब 240 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बार्क की रिपोर्ट में भी यह पता चला है कि ओप्‍पो और वीवो विज्ञापन देने की टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल थीं. पिछले साल ही आईपीएल के ब्रॉडकास्‍टर स्‍टार इंडिया को करीब 2200 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि इस बार आईपीएल अप्रैल मई में न होकर सितंबर से शुरू होकर अक्‍टूबर और नवंबर तक चलेगा, इस दौरान भारत में फेस्‍टिवल सीजन भी चलता है, इसलिए इस बार विज्ञापन में कोई कमी नहीं आने की संभावना जताई जा रही है और इस साल ब्रॉडकास्‍टर को 1500 से 1700 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू मिल सकता है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : IPL 2020 के लिए तैयार हुए KXIP के कप्‍तान लोकेश राहुल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें ः इस बीच खबर यह भी है कि भारत में होने वाले प्रो कबड्डी लीग से भी वीवो ने अपने आप को दूर कर लिया है, यानी अब जो प्रो कबड्डी लीग होगी, उसे वीवो के नाम से नहीं जाना जाएगा. बताया जाता है कि वीवो आईपीएल के साथ साथ प्रो कबड्डी लीग का भी टाइटल स्‍पॉन्‍सर था, इसके लिए वीवो ने 2017 से 2021 तक के लिए 300 करोड़ रुपये में कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया था, जो अब टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर एक साल की बात करें तो प्रो कबड्डी लीग के लिए वीवो करीब 60 करोड़ रुपये देता था. वीवो का आईपीएल के साथ साल 2023 तक का करार था. हालांकि संभावना जताई जा रही है आईपीएल से केवल एक साल के लिए ही करार टूटा है, हो सकता है कि अगले साल यानी आईपीएल 2023 में वीवो की टाइटर स्‍पॉन्‍सर के तौर पर फिर से वापसी हो जाए. क्‍या ऐसा ही प्रो कबड्डी के साथ भी होगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. संभावना जताई जा रही है कि अगले साल तक भारत और चीन के बीच कैसे रिश्‍ते रहते हैं, इस पर आगे की बात निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 की टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप के लिए BCCI की बड़ी शर्त, जानिए क्‍या है 300 करोड़ का मामला

आपको बता दें कि वीवो ने पांच साल के 2190 करोड़ रुपये का कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया था. इसके लिए वीवो करीब 440 करोड़ रुपये सालाना देता है. लेकिन अब यह करार इस साल के लिए टूट गया है. इस बीच बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नबंवर तक यूएई में होगा. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है. बीसीसीआई ये अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए होंगे.

Source : Sports Desk

bcci ipl-2020 oppo vivo Vivo IPL
Advertisment
Advertisment
Advertisment