IPL2021:शारजाह के मैदान पर CSK ने RCB को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, आईपीएल के दूसरे सेशन में बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी हार है. शुक्रवार को CSK और RCB के बीच शारजाह के मैदान पर शानदार मुकाबला हुआ. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 157 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया. इससे पहले धूल भरी आंधी के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ. CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: इन आईपीएल खिलाड़ियों का हेयरस्टाइल है सबसे खास, कौन है आपका पसंदीदा
विराट कोहली और पडिकल ने RCB को आक्रामक शुरुआत दी. विराट ने मैच के पहले ओवर की पहली ही दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. सीएसके के डी चाहर के पहले ओवर में कुल तीन चौके पड़े. इसके अलावा शुरुआती ओवरों में आरसीबी का रन रेट 10 के आसपास रहा. 5वें ही ओवर में आरसीबी की टीम ने 50 रन बना लिए. यही नहीं आरसीबी ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 93 रन बना लिए. इसके बाद 12वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक बना लिए और टीम का स्कोर 100 से ऊपर पहुंच गया. कप्तान विराट के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा. वह 53 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए. हालांकि कोहली के क्रीज से जाने के बाद आरसीबी का रन रेट धीमा होता हुआ दिखा. 15 ओवर में आरसीबी ने 121 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए.
हालांकि इसके बाद उसके विकेट तेजी से गिरे. एबी डीविलियर्स 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रैना को कैच थमा बैठे. वहीं, इसके तुरंत बाद सलामी बल्लेबाज पडिकल 70 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रायडू को कैच थमा बैठे. इस तरह 17 ओवर में टीम का स्कोर 140 रन पर तीन विकेट हो गया. 18वें ओवर में दीपक चाहर ने टीम डेविड को 1 रन पर पैवेलियन भेज दिया. 19वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हर्षल पटेल भी तीन रन बनाकर पैवेलियन चले लौट गए. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 156 रन बनाए.
जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों गायकवाड़ और डुप्लेसी ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली. चेन्नई ने 12वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए. इसके बाद रायुडू और मोईन ने मजबूत साझेदारी की. 14वें ओवर में मोइन अली और 15.4वें ओवर में अंबाती रायुडू का विकेट गिरा. रैना और धोनी ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
Source : Sports Desk