अमित मिश्रा ने दिल्ली को जीत दिलाने के बाद कही ये बात, खुश हो जाएंगे आप

अमित मिश्रा ने मैच के बाद कहा, मैं बस अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहा था. मेरा स्टाइल गेंद को धीमी गति से डीप करवाने का होता है. मैं 14 वर्षों से यह करता आ रहा हूं और ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचता हूं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Amit Mishra

मैंने वही किया, जो पिछले 14 वर्षों से करता आ रहा हूं : मिश्रा( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने इस मैच में वही किया, जो वह पिछले 14 वर्षों से करते आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 PBKS vs SRH : हैदराबाद को पहली जीत के लिए चाहिए इतने रन, जानिए अब तक का हाल 

मिश्रा ने मैच के बाद कहा, मैं बस अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहा था. मेरा स्टाइल गेंद को धीमी गति से डीप करवाने का होता है. मैं 14 वर्षों से यह करता आ रहा हूं और ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचता हूं. दिल्ली की 2010 के बाद से चेन्नई में यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला भी कर लिया है. उन्होंने कहा, मैं रोहित और पोलार्ड जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करता रहता हूं. सभी बोलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस जीत से बेहद खुश हैं.

यह भी पढ़ें : IPL2021 : हर्षल के पास पर्पल कैप बरकरार, जानिए कौन दे रहा टक्कर

दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अमित मिश्रा की तारीफ की. अश्विन ने कहा है कि टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

 

HIGHLIGHTS

  • मैंने वही किया, जो पिछले 14 वर्षों से करता आ रहा हूं : मिश्रा
  • मुंबई के खिलाफ मैन ऑफ द मैच थे अमित मिश्रा 
  • 24 रन देकर लिए थे 4 विकेट, किया था शानदार बॉलिंग 

 

ipl-2021 mumbai-indians vivo-ipl-2021 amit mishra अमित मिश्रा
Advertisment
Advertisment
Advertisment