दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी टीम भाग्यशाली रही कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को आईपीएल 2021 के लिए नीलामी में सस्ते में खरीद लिया. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिलीज किया था. स्मिथ को दिल्ली ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. स्मिथ की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी. माना जा रहा था कि स्टीव स्मित मंहगे साबित होंने लेकिन उन्हें सस्ते में खरीदा गया जिसने सभी को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें: IPL Auction Unsold Players:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
कैफ ने कहा पिछले साल आईपीएल के दौरान जब अमित मिश्रा और इशांत शर्मा चोटिल हुए तो हमें लगा कि टीम में बैकअप के तौर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरुरत थी. मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं जो हमने स्मिथ को सस्ते में खरीदा. हम उन्हें खरीदने के लिए और भी रुपये खर्च करने के लिए तैयार थे. स्मिथ ने 2020 आईपीएल के सत्र में 14 मुकाबलों में 25.91 के औसत से 311 रन बनाए. उन्होंने पिछले सत्र में तीन अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 69 रन रहा था. राजस्थान पिछले सत्र में अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रहा था.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: Maxwell से Morris तक कौन कितने में बिका, पूरी लिस्ट
आईपीएल ऑक्शन 2021 के बाद संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम : संजू सैमसन (कप्तान) बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, एंड्रयू टाय, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकरिया, मुत्फिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव
आईपीएल ऑक्शन 2021 के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी
1. क्रिस मॉरिस : राजस्थान रॉयल्स : 16.25cr
2. काइल जेमिसन : आरसीबी : 15.00cr
3.ग्लेन मैक्सवेल : आरसीबी : 14.25cr
4. जाय रिचर्डसन : पंजाब किंग्स : 14.00cr
5.कृष्णप्पा गौतम : सीएसके : 9.25cr
6. रिले मेरेडिथ : पंजाब किंग्स : 8.00cr
7. मोइन अली : सीएसके : 7.00cr
8. शाहरुख खान : पंजाब किंग्स : 5.25cr
9. टॉम कुरैन : दिल्ली कैपिटल्स : 5.25cr
10. नॉथन कुल्टर नाइल : मुंबई इंडियंस : 5cr
(IANS के साथ)
Source : Sports Desk