आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सहित सात खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और नाथन कूल्टर नाइल तथा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिच मैकक्लेनेघन को भी रिलीज कर दिया था. इस बार टीम को एक दो अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत थी, टीम ने इस पूरा करने की कोशिश की है, वहीं स्पिनर को भी अपने साथ जोड़ा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction के बाद शाहरुख खान की KKR की पूरी टीम
इस बार के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने नाथन कुल्टर नाइल को रिलीज किया था, लेकिन इस बार फिर उन्हें टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है. लेकिन उन्हें इस बार पांच करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इसके अलावा टीम ने एडम माइन को भी अपने साथ लिया है. उन्हें तीन करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया है. वहीं सीएसके से बाहर किए गए पीयूष चावाला को भी टीम ने अपने साथ ले लिया है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें दो करोड़ 40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. किंग्स इलेवन पंजाब से रिलीज किए गए जिमी नीशम को भी टीम ने ले लिया है. उन्हें टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा युद्धवीर चरक, मोर्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में खरीदा है. अर्जुन तेंदुलकर का नाम नीलामी में सबसे बाद में आया और टीम ने उन्हें बेस प्राइज में ही अपने साथ जोड़ लिया.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction के बाद डेविड वार्नर की SRH की पूरी टीम
ऑक्शन के बाद एमआई की पूरी टीम : रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, एडम मिलेन, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction के बाद विराट कोहली की RCB की पूरी टीम
आईपीएल ऑक्शन 2021 के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी
1. क्रिस मॉरिस : राजस्थान रॉयल्स : 16.25cr
2. काइल जेमिसन : आरसीबी : 15.00cr
3.ग्लेन मैक्सवेल : आरसीबी : 14.25cr
4. जाय रिचर्डसन : पंजाब किंग्स : 14.00cr
5.कृष्णप्पा गौतम : सीएसके : 9.25cr
6. रिले मेरेडिथ : पंजाब किंग्स : 8.00cr
7. मोइन अली : सीएसके : 7.00cr
8. शाहरुख खान : पंजाब किंग्स : 5.25cr
9. टॉम कुरैन : दिल्ली कैपिटल्स : 5.25cr
10. नॉथन कुल्टर नाइल : मुंबई इंडियंस : 5cr
Source : Sports Desk