आईपीएल 2021 में आज एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का मुकाबला विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से है. आज आईपीएल 14 में डबल हेडर है, यानी दूसरा मैच सीएसके बनाम केकेआर होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक खेले गए तीन में से दो में जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता को तीन में से एक मुकाबले में ही जीत मिली है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 की शुरुआत तो जीत के साथ की थी लेकिन उसे बाद के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं सीएसके को पहले ही मैच में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद टीम अब दो मैच जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : एमएस धोनी की CSK की भिड़ंत आज विश्व विजेता कप्तान से
आज के मैच में जहां तक केकेआर की बात है तो शुभमन गिल और नितीश राणा तो होंगे ही. साथ ही राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक भी रहेंगे ही. जहां तक टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें एक तो कप्तान इयोन मोर्गन खुद ही होंगे. वहीं इसके बाद साकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस हो सकते हैं. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह भी करीब करीब पक्की है. हरभजन सिंह टीम के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. हो सकता है कि वे आज भी खेलें. जहां तक सीएसके की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो रितुराज गायकवाड, फॉफ डुप्लेसी आज भी ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा की भी जगह पक्की है. इसके बाद डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर भी टीम में दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब बनाम हैदराबाद : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में भारी बदलाव
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और हरभजन सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रितुराज गायकवाड, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
Source : Pankaj Mishra