Advertisment

CSK vs RR :चेन्नई ने राजस्थान को 45 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CSK Vs RR LIVE

चेन्नई और राजस्थान बीच मुकाबला( Photo Credit : @IPLT20.com)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. बता दें कि सीएसके (CSK) पंजाब को हराकर यहां पहुंची है, वहीं राजस्थान (RR) ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हराया था. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

HIGHLIGHTS

  • चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज
  • सीएसके (CSK) पंजाब को हराकर यहां पहुंची है
  • राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हराया था
  • Apr 19, 2021 23:27 IST

    चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 45 रन के बड़े अंतर से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 143 रन ही बना पाई और 45 रन से मैच हार गई.



  • Apr 19, 2021 23:17 IST

    चेन्नई ने राजस्थान को 45 रन से हराया



  • Apr 19, 2021 23:15 IST

    राजस्थान ने 19 ओवर में बनाए 143 रन, 9 विकेट



  • Apr 19, 2021 23:11 IST

    राजस्थान ने 19 ओवर में बनाए 137 रन, 8 विकेट



  • Apr 19, 2021 23:06 IST

    राजस्थान ने 18 ओवर में बनाए 122 रन, 7 विकेट



  • Apr 19, 2021 23:04 IST

    राजस्थान ने 17 ओवर में बनाए 115 रन, 7 विकेट



  • Apr 19, 2021 23:02 IST

    राजस्थान ने 16 ओवर में बनाए 108 रन, 7 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:52 IST

    राजस्थान ने 15 ओवर में बनाए 97 रन, 7 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:51 IST

    राजस्थान 95 रन के स्कोर पर लगातार दो झटका, रियाग पराग और उसके बाद क्रिस मॉरिस आउट



  • Apr 19, 2021 22:47 IST

    राजस्थान ने 14 ओवर में बनाए 95 रन, 5 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:44 IST

     राजस्थान ने 13 ओवर में बनाए 92 रन, 5 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:39 IST

    राजस्थान ने 12 ओवर में बनाए 90 रन, 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:37 IST

    राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा. जॉश बटलर 49 रन बनाकर आउट. रविंद्र जडेजा ने लिया विकेट



  • Apr 19, 2021 22:33 IST

    राजस्थान ने 11 ओवर में बनाए 87 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:26 IST

    राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 81 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:21 IST

    राजस्थान ने 9 ओवर में बनाए 70 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:16 IST

    राजस्थान ने 8 ओवर में बनाए 60 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:14 IST

    राजस्थान ने 7 ओवर में बनाए 50 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:08 IST

    राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 45 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 22:02 IST

    राजस्थान ने 5 ओवर में बनाए 43 रन, 1 विकेट



  • Apr 19, 2021 21:56 IST

    राजस्थान ने 4 ओवर में बनाए 30 रन, 1 विकेट



  • Apr 19, 2021 21:51 IST

    राजस्थान ने 3 ओवर में बनाए 22 रन



  • Apr 19, 2021 21:48 IST

    राजस्थान ने 2 ओवर में बनाए 14 रन



  • Apr 19, 2021 21:46 IST

    राजस्थान ने 1 ओवर में बनाए 11 रन



  • Apr 19, 2021 21:34 IST

     चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर बनाए 188 रन



  • Apr 19, 2021 21:25 IST

    चेन्नई ने 20 ओवर में बनाए 188 रन , 9 विकेट



  • Apr 19, 2021 21:15 IST

    चेन्नई ने 19 ओवर में बनाए 173 रन , 7 विकेट



  • Apr 19, 2021 21:08 IST

    चेन्नई ने 18 ओवर में बनाए 158 रन , 6 विकेट



  • Apr 19, 2021 21:01 IST

    चेन्नई ने 17 ओवर में बनाए 143 रन , 5 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:56 IST

    चेन्नई ने 16 ओवर में बनाए 133 रन , 5 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:52 IST

    चेन्नई ने 15 ओवर में बनाए 127 रन , 5 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:46 IST

    चेन्नई ने 14 ओवर में बनाए 125 रन , 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:38 IST

    चेन्नई ने 13 ओवर में बनाए 123 रन , 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:32 IST

    चेन्नई ने 12 ओवर में बनाए 112 रन , 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:28 IST

    चेन्नई ने 11 ओवर में बनाए 98 रन , 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:24 IST

    चेन्नई ने 10 ओवर में बनाए 88 रन , 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:22 IST

    चेन्नई के 78 रन पर 3 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:14 IST

    चेन्नई ने 8 ओवर में बनाए 68 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:08 IST

    चेन्नई ने 7 ओवर में बनाए 65 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 20:00 IST

    चेन्नई ने 6 ओवर में बनाए 46 रन, 2 विकेट



  • Apr 19, 2021 19:54 IST

    चेन्नई ने 5 ओवर में बनाए 44 रन, 1 विकेट



  • Apr 19, 2021 19:50 IST

    चेन्नई ने 4 ओवर में बनाए 26 रन, 1 विकेट



  • Apr 19, 2021 19:45 IST

    चेन्नई ने 3 ओवर में बनाए 24 रन



  • Apr 19, 2021 19:34 IST

    चेन्नई ने 1 ओवर में बनाए 5 रन



  • Apr 19, 2021 19:05 IST

    राजस्थान रॉयल्‍स - संजू सैमसन, जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया



  • Apr 19, 2021 19:05 IST

    चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फ़ाफ़ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर



  • Apr 19, 2021 19:03 IST

    राजस्‍थान राॅॅयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम में कोई बदलाव नहीं



  • Apr 19, 2021 19:02 IST

    टॉस जीतकर राजस्‍थान रॉयल्‍स का गेंदबाजी करने का फैसला



  • Apr 19, 2021 18:51 IST

    थोड़ी देर में चेन्नई और राजस्थान बीच होने वाले मैच के लिए टॉस होगा.



  • Apr 19, 2021 18:47 IST

    दोनों टीमों के बीच अगर अब तक के आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो यहां पर सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. 23 मुकाबलों में सीएसके ने 14 तो राजस्‍थान ने 9 मुकाबले जीते हैं. राजस्‍थान की इसमें एक यादगार जीत भी शामिल हैं, जहां उन्‍होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्‍तानी में सीएसके को हराकर अपना पहला और आखिरी खिताब जीता था. वहीं 2018 से इन दोनों टीमों के बीच बराबरी की जंग देखने को मिली है, छह मुकाबलों में से दोनों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. 



ipl-2021 mahendra-singh-dhoni sanju-samson csk-vs-rr-live csk-vs-rr-live-score चेन्नई-और-राजस्थान-बीच-मुकाबला
Advertisment
Advertisment
Advertisment