आईपीएल (IPL 2021) में बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हैदराबाद सनराइजर्स से हो रहा है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जबरदस्त फॉर्म है और अपने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है. वह प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, बुधवार के मुकाबले में चेन्नई की टीम जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....
HIGHLIGHTS
- चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हैदराबाद सनराइजर्स से मुकाबला
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगी दोनों टीमें आमने-सामने
- चेन्नई की टीम जबरदस्त फॉर्म है, अपने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है
-
Apr 28, 2021 23:07 IST
सुरेश रैना के चौके से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. नौ गेंद शेष रहते ही सीएसके ने 172 रन का विशाल स्कोर पा लिया. रविंद्र जडेजा 7 तो सुरेश रैना 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.
-
Apr 28, 2021 22:59 IST
चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
-
Apr 28, 2021 22:55 IST
चेन्नई को 12 गेंद पर 5 रन की जरूरत
-
Apr 28, 2021 22:53 IST
चेन्नई को 15 गेंद पर 10 रन की जरूरत
-
Apr 28, 2021 22:50 IST
चेन्नई को तीन ओवर में 14 रन चाहिए
-
Apr 28, 2021 22:48 IST
मोईन अली ने 8 गेंद में 15 रन पीट दिए थे और एलबीडब्ल्यू आउट हुए फाफ ने 38 गेंद में 56 रन की शानदार पारी खेली. अब जीत के लिए 30 गेंद में 24 रन की दरकार. क्रीज पर जडेजा और रैना के रूप में दो नए बल्लेबाज.
-
Apr 28, 2021 22:48 IST
राशिद खान की फिरकी में चेन्नई के बल्लेबाज फंसे तो लेकिन क्या अब देर हो चुकी है? 14.5 ओवर में मोईन अली आउट हुए तो अगली ही गेंद में अर्धशतक लगा चुके फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन लौटना पड़ा.
-
Apr 28, 2021 22:40 IST
चेन्नई का का स्कोर 149 रन पर 3 विकेट
-
Apr 28, 2021 22:29 IST
चेन्नई का पहला विकेट गिरा, गायकवाड़ अर्धशतक बनाकर आउट
-
Apr 28, 2021 22:24 IST
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में सात चौके की मदद से पचासा जड़ा है. वहीं डु प्लेसिस 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 12 ओवर में 115 रन बना लिए हैं
-
Apr 28, 2021 22:20 IST
गायकवाड़-डु प्लेसिस का पचासा, निभाई शतकीय साझेदारी
-
Apr 28, 2021 22:14 IST
दस ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 94 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसी 46 और रुतुराज गायकवाड़ 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Apr 28, 2021 22:07 IST
नौ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसी 38 और रुतुराज गायकवाड़ 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Apr 28, 2021 22:06 IST
राशिद खान ने अपने पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए
-
Apr 28, 2021 22:05 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ ओवर में बनाए 73 रन. फाफ डु प्लेसी 35 और रुतुराज गायकवाड़ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. बिना किसी नुकसान के.
-
Apr 28, 2021 21:59 IST
जगदीश सुचित ने अपने पहले ओवर में 13 रन दिए
-
Apr 28, 2021 21:58 IST
सात ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसी 33 और रुतुराज गायकवाड़ 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Apr 28, 2021 21:54 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने छह ओवर में बनाए पचास रन. दोनों ओपनर क्रीज पर डटे हुए हैं
-
Apr 28, 2021 21:50 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच ओवर में बनाए 43 रन. फ़ाफ़ डुप्लेसी ने 15 गेंद पर 26 रन बनाया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 गेंद पर 16 रन बनाए. सिद्धार्थ कौल ने एक ओवर में 12 रन दिए हैं.
-
Apr 28, 2021 21:46 IST
खलील अहमद ने दो ओवर में 20 रन दिए हैं
-
Apr 28, 2021 21:46 IST
चार ओवर के बाद चेन्नई की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसी 21 और रुतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Apr 28, 2021 21:44 IST
चेन्नई की अच्छी शुरुआत, क्रीज पर गायकवाड़-डु प्लेसिस की जोड़ी
-
Apr 28, 2021 21:43 IST
चेन्नई ने चार ओवर में बनाए 31 रन
-
Apr 28, 2021 21:39 IST
चेन्नई ने तीन ओवर में बनाए 29 रन
-
Apr 28, 2021 21:36 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में बिना नुकसान के पांच रन बना लिए हैं. हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर संदीप शर्मा ने डाला. चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
-
Apr 28, 2021 21:09 IST
हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 171 रन, तीन विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 21:05 IST
हैदराबाद ने 19 ओवर में बनाए 158 रन, तीन विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 21:00 IST
हैदराबाद ने 18 ओवर में बनाए 138 रन, तीन विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:54 IST
हैदराबाद ने 17 ओवर में बनाए 128 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:45 IST
हैदराबाद ने 15 ओवर में बनाए 113 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:38 IST
हैदराबाद ने 14 ओवर में बनाए 102 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:33 IST
हैदराबाद ने 13 ओवर में बनाए 92 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:28 IST
हैदराबाद ने 12 ओवर में बनाए 82 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:23 IST
हैदराबाद ने 11 ओवर में बनाए 77 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:18 IST
हैदराबाद ने 10 ओवर में बनाए 69 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:15 IST
हैदराबाद ने 9 ओवर में बनाए 59 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:08 IST
हैदराबाद ने 8 ओवर में बनाए 54 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:04 IST
हैदराबाद ने 7 ओवर में बनाए 47 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 20:00 IST
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने छह ओवर में 39 रन बना लिए हैं. टीम ने अब तक एक विकेट ही खोया है. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए हैं. उनकी जगह अब नंबर तीन पर मनीष पांडे आए हैं. वहीं कप्तान डेविड वार्नर अभी खेल रहे हैं.
-
Apr 28, 2021 19:59 IST
हैदराबाद ने 6 ओवर में बनाए 39 रन, एक विकेट गिरा
-
Apr 28, 2021 19:47 IST
हैदराबाद को पहला झटका, बेयरस्टो आउट, स्कोर 22/1
-
Apr 28, 2021 19:41 IST
हैदराबाद की धीमी शुरुआत, स्कोर 13/0
-
Apr 28, 2021 19:38 IST
हैदराबाद ने एक ओवर में बनाए 6 रन
-
Apr 28, 2021 19:34 IST
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, वॉर्नर- जॉनी क्रीज पर
-
Apr 28, 2021 19:09 IST
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फ़ाफ़ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, लुंगीसानी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
-
Apr 28, 2021 19:09 IST
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, केदार जाधव, मनीष पांडे, राशिद ख़ान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल
-
Apr 28, 2021 19:07 IST
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हैदराबाद में अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडेय और संदीप शर्मा की वापसी हुई है, वहीं चेन्नई में मोइन अली और लुंगिसानी एनगिडी के रूप में दो बदलाव हैं, जो इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो की जगह खेलेंगे.
-
Apr 28, 2021 19:04 IST
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया