आईपीएल 2021 में आज दूसरा मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा. अपने दो मैच हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज वापसी करना चाहेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक खेले गए तीन मैच में से दो में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता को तीन में से एक मुकाबले में ही जीत मिली है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे बाद के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 PBKS vs SRH : हैदराबाद को पहली जीत के लिए चाहिए इतने रन, जानिए अब तक का हाल
आज के मैच में जहां तक केकेआर की बात है तो शुभमन गिल और नितीश राणा तो होंगे ही. साथ ही राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक भी रहेंगे ही. जहां तक टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें एक तो कप्तान इयोन मोर्गन खुद ही होंगे. वहीं इसके बाद साकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस हो सकते हैं. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह भी करीब करीब पक्की है. हरभजन सिंह टीम के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. हो सकता है कि वे आज भी खेलें. जहां तक सीएसके की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो रितुराज गायकवाड, फॉफ डुप्लेसी आज भी ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा की भी जगह पक्की है. इसके बाद डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर भी टीम में दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : चेन्नई बनाम कोलकाता मैच में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेट कीपर : दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज : फॉफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू, नितीश राणा
ऑलराउंडर : आंद्रे रसेल, सैम करन, मोईन अली
गेंदबाज : पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और हरभजन सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रितुराज गायकवाड, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
Source : Sports Desk