आईपीएल 2021 में आज इस सीजन का सबसे बड़ा मैच होने वाला है. आज टेबल टॉपर के बीच मैच है. एक तरफ है इस वक्त प्वाइंट्स टेबल की नंबर एक टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दूसरी ओर है एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके. चेन्नई सुपरकिंग्स भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो की पायदान पर काबिज है. आज अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जीत जाती है तो वो नंबर वन बनी रहेगी, वहीं अगर सीएसके ने आज का मैच जीत लिया तो सीएसके नंबर वन टीम बन जाएगी. तो एक तरह से कह सकते हैं कि आज नंबर वन की जंग है, विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच. आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों टीमें जीत के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं, इसलिए नहीं लगता कि टीम में कोई बहुत ज्यादा बदलाव होंगे. यानी दोनों ओर से वही टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं, जो इससे पहले खेलती आ रही हैं. ज्यादा से ज्यादा एक या दो बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं, इससे ज्यादा और कुछ नहीं. आज मैच बहुत ज्यादा रोचक होने की पूरी उम्मीद है. मैच मुंबई के वानखेड़े में होगा, इसलिए इस पिच पर खूब रन बनेंगे और तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 DCvsSRH : दिल्ली और हैदराबाद के जांबाजों की आज होगी टक्कर
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रितुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलेन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), पावन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल लेम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
Source : Sports Desk