IPL 2021 Match Time : आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2021 के फेज टू की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगी. ये मैच 19 सितंबर दिन रविवार को शाम को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच यूएई में होंगे. मैच दुबई, आबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 के 29 मैच पहले ही भारत में खेले जा चुके हैं, अब 31 मैच और होने बाकी हैं. शेष मैच 27 दिनों में करा लिए जाएंगे. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Schedule : एमएस धोनी की CSK और रोहित शर्मा की MI में पहला मैच!
बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि बचे हुए मैचों में से 13 मैच दुबई में होंगे. दस मैच शारजाह में खेले जाएंगे, वहीं आठ मैच अबू धाबी में होंगे. लीग चरण में आखिरी मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच आठ अक्टूबर को होगा. इसके बाद क्वालीफायर और एलीमनेटर और फाइनल मैच होंगे. पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल के फेज 2 में सात दिन डबल हेडर मैच होंगे. पूरे टूर्नांमेंट में 12 डबल हेडर मैच होने थे, जिसमें से पांच मैच हो चुके हैं. अब सात मैच बाकी हैं. दिन के मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे, वहीं शाम के मैच साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी पहचान नहीं पाएंगे
आईपीएल 2021 शेष मैचों का पूरा शेड्यूल
19 सितंबर 07:30 सीएसके बनाम मुंबई दुबई
20 सितंबर 07:30 केकेआर बनाम आरसीबी अबू धाबी
21 सितंबर 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान दुबई
22 सितंबर 07:30 दिल्ली बनाम हैदराबाद दुबई
23 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम केकेआर अबू धाबी
24 सितंबर 07:30 आरसीबी बनाम सीएसके शारजाह
25 सितंबर 03:30 दिल्ली बनाम राजस्थान अबू धाबी
25 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम पंजाब शारजाह
26 सितंबर 03:30 सीएसके बनाम केकेआर अबू धाबी
26 सितंबर 07:30 आरसीबी बनाम मुंबई दुबई
27 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम राजस्थान दुबई
28 सितंबर 03:30 केकेआर बनाम दिल्ली शारजाह
28 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम पंजाब अबू धाबी
29 सितंबर 07:30 राजस्थान बनाम आरसीबी दुबई
30 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम सीएसके शारजाह
01 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम पंजाब दुबई
02 अक्टूबर 03:30 मुंबई बनाम दिल्ली शारजाह
02 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम सीएसके अबू धाबी
03 अक्टूबर 03:30 आरसीबी बनाम पंजाब शारजाह
03 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम हैदराबाद दुबई
04 अक्टूबर 07:30 दिल्ली बनाम सीएसके दुबई
05 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम मुंबई शारजाह
06 अक्टूबर 07:30 आरसीबी बनाम हैदराबाद अबू धाबी
07 अक्टूबर 03:30 सीएसके बनाम पंजाब दुबई
07 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम राजस्थान शारजाह
08 अक्टूबर 03:30 हैदराबाद बनाम मुंबई अबू धाबी
08 अक्टूबर 07:30 आरसीबी बनाम दिल्ली दुबई
10 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 1 दुबई
11 अक्टूबर 07:30 एलिमिनेटर शारजाह
13 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 2 शारजाह
15 अक्टूबर 07:30 फाइनल दुबई
Source : Sports Desk