IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर हुए बाहर

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Archer

आईपीएल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी. आर्चर कोहनी में चोट के कारण ईलाज के लिए इंग्लैंड वापस लौटेंगे. वह भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शामिल रहे थे. लेकिन ईसीबी ने कहा कि चोट के कारण उन्हें सीरीज में प्रदर्शन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. ईसीबी ने बयान में कहा, "बोर्ड की मेडिकल टीम आर्चर की देखरेख करेगी और ईलाज के बाद ही उनकी वापसी होगी. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट दिग्गज बोला...कोहली-रोहित को आगे भी ओपनिंग करते देखना चाहूंगा

आर्चर इस कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. आर्चर ने आईपीएल के पिछले सत्र में 18.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे और वह राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी पांचवें टी20 के बाद कहा था कि आर्चर की चोट की स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने कहा था, "उनके जो चोट लगी है वह बिगड़ती जा रही है और उन्हें ईलाज की जरूरत है. हमारी मेडिकल टीम को इस बारे में फैसला लेने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:Ind Vs Eng: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया को राहत

शुरूआती मुकाबलों में ना होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस पर आएगी , उनका साथ एंड्रू टाय , कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट दे सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर के रुप में राजस्थान के पास बेन स्टोक्स शिवम दुबे और टॉम कुरन शामिल है. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरूआत 12 अप्रैल से पंजाब किंग्स के खिलाफ करने वाली है. राजस्थान ने इस बार स्टीव स्मिथ को बाहर कर संजू सैमसन को कप्तान बनाया है. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

RR की पूरी टीम : संजू सैमसन (कप्तान) बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, एंड्रयू टाय, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकरिया, मुत्‍फिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्‍टोन, केसी करियप्‍पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव 

राजस्थान रॉयल्स का पूरा कार्यक्रम-

12 अप्रैल, सोमवार शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
15 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
19 अप्रैल, सोमवार शाम 7.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
24 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
29 अप्रैल, गुरुवार 3.30 नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
2 मई, रविवार 3.30 नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
5 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
8 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
11 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
13 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
16 मई, रविवार 3.30 बजे कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 मई, मंगलवार 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

(IANS के साथ )

HIGHLIGHTS

  1. आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे
  2. पिछले सत्र में 18.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे
  3. राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस पर आएगी

 

ipl-2021 rajasthan-royals
Advertisment
Advertisment
Advertisment