KKR vs RCB Dream XI Team : आईपीएल 2021 में आज आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला जाएगा. एक तरफ होगी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दूसरी ओर होंगे विश्व विजेता टीम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन. आज का मैच उन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, जिनका इतिहास सबसे पुराना है. यानी आईपीएल इतिहास का पहला मैच इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा. जब साल 2008 में केकेआर और आरसीबी आमने सामने हुए थे. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 28 मैच खेले हैं, इसमें से केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. इस हिसाब से देखें तो पलड़ा कुल हद तक केकेआरका भारी है. लेकिन इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचें, ये भी जान लीजिए कि आज का मैच आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम हैं, इससे पहले इन दोनों टीमों ने एक ही मैच खेला है और इसमें आरसीबी ने केकेआर को हराया था. साथ ही इसका भी ध्यान रखिएगा कि इन दोनों टीमों के बीच जो पांच मैच खेले गए हैं, उसमें से चार मैच आरसीबी और एक मैच केकेआर ने जीता है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : अफगानिस्तान में आईपीएल पर रोक, जानिए क्या है, इसके पीछे का कारण
जहां तक आज के मैच की ड्रीम इलेवन टीम की बात करें तो इसमें आप विराट कोहली को शामिल न ही करें तो बेहतर है. ये बात आपको अखर रही होगी, लेकिन विराट कोहली अभी कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड सीरीज खेलकर आ रहे हैं. उन्हें प्रैक्टिस का भी ज्यादा वक्त नहीं मिला है. इसलिए वे ज्यादा रन शायद ही बना पाएं, हालांकि विराट कोहली जैसा बल्लेबाज कब फार्म में आकर रन बनाने लगें, ये कहा नहीं जा सकता. जहां तक टीम की बात है तो आप एबी डिविलयर्स को टीम में रख सकते हैं, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों में से जो भी चल गया, वो मैच का नक्शा बदलकर रख देगा. इसके अलावा नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में आप रख सकते हैं. हालांकि टीम कैसी बनेगी ये काफी कुछ प्लेइंग इलेवन पर ही निर्भर करेगा. जहां तक कप्तान की बात है तो आप इस मामले में एबी डिविलियर्स पर दांव लगा सकते हैं. वहीं टीम का उपकप्तान आप वनिंदु हसरंगा को बना सकते हैं. हो सकता है कि आपके लिए ये टीम सही साबित हो जाए.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सुरेश रैना नहीं कर सके जो काम आज विराट कोहली करेंगे
ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम : एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, टिम साउदी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
Source : Sports Desk