KKR vs RR Playing XI : आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा. आईपीएल 2021 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होंगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और सभी टीमों के बीच उसका नेट रन रेट सबसे खराब है. वहीं अगर कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो उनको भी मुश्किल हो रही है और उसने भी चार मैचों में एक ही जीत दर्ज की है. चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसल और पैट कमिंस के अच्छी बल्लेबाजी की थी, इसलिए अगर टीम के टॉप आर्डर के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 KKRvsRR : राजस्थान और कोलकाता को हर हाल में चाहिए जीत
अभी तक के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पाएंगे कि कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक 23 मैच खेले गए हैं. इसमें से 12 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीते हैं, वहीं 10 ही मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. इस बीच एक मैच ऐसा भी रहा जो बारिश के कारण रद हो गया था. इस लिहाज से देखें तो आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ये भी राजस्थान रॉयल्स के लिए मुसीबत का ही सबब है. हालांकि उनके पास क्रिस मॉरिस हैं, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, अब क्रिस मॉरिस को भी अपनी उपयोगिता साबित करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : केएल राहुल ने किसे दिया जीत का श्रेय, जानिए यहां
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : Pankaj Mishra