मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के आज के रोमांचक मैच को एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 18 रन से जीत लिया. 221 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने अपने टॉप आर्डर के बल्लेबाज जल्दी खो दिए. पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. आंद्रे रसेल ने अपने अंदाज में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. लगा कि मैच यहां से बदल जाएगा. आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन 22 गेंद पर 54 रन बनाकर वे आउट हो गए. इसके बाद कमान संभाली दिनेश कार्तिक ने. उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की. दिनेश कार्तिक ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद टीम की जीत की संभावना खत्म हो गई. लेकिन इसके बाद मोर्चा संभाला पैट कमिंस ने. पैट कमिंस ने सैम करन के एक ही ओवर में तीन लगातार छक्के लगाकर ओवर में 30 रन जोड़ लिए. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. इसलिए वे टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं ले जा सके. हालांकि मैच के शुरुआत में ही दीपक चाहर ने चार विकेट चटकाकर केकेआर की कमर तोड़ दी थी, लेकिन इसके बाद मिडल और लोअर आर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अगर टॉप का एक भी बल्लेबाज चल जाता तो केकेआर मैच जीत भी सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
Source : Pankaj Mishra