आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बड़ी खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. इस लिहाज से देखें तो आईपीएल के कार्यक्रम पर अब कोरोना (Corona Virus) का असर दिखना शुरू हो गया है. अब यह मैच बाद में खेला जाएगा. बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं.
वरुण और संदीप पाए गए पॉजिटिव
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. यही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजीटिव हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती. अधिकारी ने कहा, 'वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती.'
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत कर प्वाइंट टेबल में किया उलटफेर
मजबूत 'बायो-बबल' के बावजूद फैला कोरोना
कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत 'बायो-बबल' का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए. चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 30वें मैच को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. पहले खबर आई थी कि देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच BCCI ने IPL-14 में खिलाड़ियों के लिए बायो बबल को और सख्त कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी कोरोना कहर से बच नहीं सके. गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां तक कि एक दिन में 4 लाख मामले सामने आने का रिकॉर्ड भी बन चुका है.
HIGHLIGHTS
- वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजीटिव हो गए
- आरसीबी ने इस कारण मैच खेलने से किया इनकार
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था सीजन का 30वां मैच