IPL 2021 MI vs CSK Match Update : आईपीएल 2021 में आज बहुत बड़ा मुकाबला खेला जाना है. आज एक तरफ होगी पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, वहीं दूसरी तरफ होगी तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस. यानी मनोरंजन का सुपरहिट मुकाबला. आईपीएल के 14 साल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी टीमें हैं. इन्हीं दोनों टीमों ने आपस में आठ बार आईपीएल की ट्रॉफी आपस में बांटी है. आज फिर ये दोनों दिग्गज टीमें आमने सामने होने वाली हैं. ये मैच एमएस धोनी और रोहित शर्मा के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है.
यह भी पढ़ें : PBKS vs RCB : केएल राहुल और हरप्रीत बराड़ ने दिलाई पंजाब को बहुत बड़ी जीत
आईपीएल 14 की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस वक्त आईपीएल 2021 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है. टीम अभी तक पांच मैच जीतकर दस अंक हासिल कर चुकी है. वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो टीम इस साल हार स जूझ रही है. एमआई ने अभी तक तीन ही मैच जीते हैं और छह अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर है. चेन्नई की टीम प्लेआफ में क्वालीफाई करने के काफी करीब है. वहीं मुंबई इंडियंस पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम पलटवार के लिए जानी जाती है और लगातार मैच भी जीतती है. अगर मुंबई की टीम कहीं आज का मैच हार गई तो टीम के लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा. दोनों कप्तानों की कप्तानी और टीम की भी आज के मैच में बड़ी परीक्षा होने वाली है. देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर कितनी भारी पड़ती है.
यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स ने कैसे रोका RCB का विजयरथ, जानिए जीत के 5 बड़े कारण
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युद्धवीर सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रितुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ.
Source : Pankaj Mishra