IPL 2021, MI vs RCB : 2 साल बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मारा छक्का, गेंद मैदान पार

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. आरसीबी के 3 विकेट गिर चुके हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Glenn Maxwell

2 साल बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मारा छक्का( Photo Credit : @IPL)

Advertisment

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. आरसीबी के 3 विकेट गिर चुके हैं. इस समय क्रीज पर एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार और वाशिंगटन सुंदर रहे और विराट कोहली रहे. रजत को छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया. रजत अपने आईपीएल के पहले मैच में एक चौके की मदद से 8 रन ही बना पाए. सुंदर क्रुणाल पंड्या के ओवर में आउट हुए. सुंदर ने 16 गेंद में 10 रन बनाए. तीसरे विकेट के रुप में कप्तान विराट कोहली 33 रन बना कर आउट हुए.

यह भी पढ़ें : MI Vs RCB : युजवेंद्र चहल ने IPL के पहले मैच में पूरा किया शतक

बता दें कि हर्षल पटेल (5-27) क बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 159 रनों पर रोक दिया. मुम्बई की टीम ने पारी के अंतिम ओवर में चार विकेट गंवाए. तीन हर्षल के खाते में आए जबकि एक रन आउट हुआ. मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 CSK Vs DC : कल महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत होंगे आमने सामने, जानें कौन किस पर भारी

हर्षल ने अपने पहले ओवर में 15 रन दिए लेकिन बाद के तीन ओवर में सिर्फ 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. हर्षल ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट हासिल किया. बहरहाल, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही मुम्बई ने 24 रनों के कुल योग पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा (19 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और क्रिस लिन (49 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें : IPL 2021, MI vs RCB: हर्षल पटेल की ओवर हैट्रिक, हवा में उड़ी मुंबई

यादव 94 के कुल योग पर काइल जेमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए. आईपीएल-14 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल जेमिसन ने इस तरह इस लीग में सफलता का पहला स्वाद चखा. यादव के आउट होने के बाद लिन और इशान किशन (28 रन, 19 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) स्कोर को 100 के पार ले गए. लिन अपने अर्धशतक की ओर अग्रसर थे लेकिन उससे एक रन पहले ही वह वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपक लिए गए. लिन का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा.

हार्दिक पांड्या (13) का विकेट 135 के कुल योग पर गिरा जबकि किशन 145 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. इसके बाद कीरन पोलार्ड (7), क्रूणाल पांड्या (7), मार्को जेनसन (0), राहुल चहर (0) सस्ते मे आउट हो गए. मुम्बई को दो खिलाड़ी रन आउट हुए जबकि इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक जेमिसन तथा सुंदर को एक-एक सफलता मिली. जेमिसन ने अपने चार ओवर के कोटो में सिर्फ 27 रन दिए.

 

HIGHLIGHTS

  • ग्लेन मैक्सवेल ने 2 साल बाद आईपीएल में लगाया छक्का
  • रजत को छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया
  • कप्तान विराट कोहली 33 रन बना कर आउट हुए

 

ipl-2021 आईपीएल-2021 आईपीएल mi-vs-rcb mi-vs-rcb-live-streaming mi-vs-rcb-match-online Glenn Maxwell ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell hit a six
Advertisment
Advertisment
Advertisment